Jharkhand PLFI Members Arrested: झारखंड (Jharkhand) के जेराकेल से प्रतिबंधित 'पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया' (People's Liberation Front of India) के 2 सदस्यों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों अपराधियों में से एक के खिलाफ गुदरी थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश) और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 5 मामले दर्ज हैं. राज्य में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. 


पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों को सोमवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई के वक्त पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदरी-लोदई मार्ग पर वाहनों की तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि 'PLFI' के सशस्त्र कार्यकर्ताओं का एक समूह गुदरी-लोदई रोड पर काम कर रहे एक ठेकेदार से उगाही करने के मकसद से जेराकेल, बिलकेल, कोटागड़ा और आसपास के इलाकों में घूम रहा था. इसके बाग पुलिस की टीमें एक्टिव हो गईं.


पुलिस ने पीछा कर किया गिरफ्तार 
तलाशी को दौरान पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को रोका लेकिन वो 2 दोपहिया वाहन को छोड़कर भागने लगे, तभी पुलिस ने पीछा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 'पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया' के सदस्यों के पास से 2 देसी पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस की तरफ से बयान में ये भी कहा गया है कि दोनों के पास से मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand की लड़कियों को दूसरे राज्यों में बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने एक दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार


फिर शर्मसार हुआ झारखंड! गढ़वा में दुर्गा पूजा स्थल से नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, 2 गिरफ्तार