(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
International Women Day 2022: झारखंड में नारी शक्ति का दिखा अनोखा रूप, घोड़े से विधानसभा पहुंची ये महिला MLA, देखें Video
Jharkhand News: झारखंड विधानसभा में नारी शक्ति का एक अनोखा रूप देखने को तब मिला जब विधायक अंबा प्रसाद घोड़े पर सवार होकर विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचीं.
Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में नारी शक्ति का एक अनोखा रूप देखने को तब मिला जब विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) विधानसभा पहुंचीं. विधायक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day 2022) के अवसर पर अपने घोड़े (Horse) पर सवार होकर झारखंड विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा, "हर महिला में दुर्गा (Durga) और झांसी की रानी (Jhansi ki Rani) होती है, जिससे वो हर चुनौती का डटकर सामना करें."
क्या बोली विधायक
महिला दिवस के अवसर पर झारखंड विधानसभा में नारी शक्ति का प्रभाव देखने को मिला. इस दिन बड़कागांव सीट से वर्तमान कांग्रेस (Congress) विधायक अंबा प्रसाद घोड़े पर सवार होकर विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. जब मीडिया ने उनसे कहा की बधाई हो आज आपका दिन है, आप क्या मैसेज देना चाहती हैं. तो विधायक ने कहा, "बधाई हो, हर दिन हमारा दिन है. मेरा सवारी है, ये मेरा फेवरेट सवारी है. लेकिन मैं आज वुमेंस डे पर आई हूं ताकि समाज के अंदर एक जो सोच है उसको मैं बदल सकूं. जो सोचते हैं ये बड़ी चीज है उन्होंने लगे की महिला के लिए भी ये आम चीज हो सकती है."
महिलाओं के लिए क्या कहा
विधायक ने कहा, "मैं चाहती हूं कि महिलाओं की जो भागेदारी है वो ज्यादा से ज्यादा हर जगह सुनिश्चित हो. बेटी के माता-पिता बेटी को अच्छे से पढ़ाएं-लिखाएं, जिससे समाज में बेटी का योगदान हो सके. ये योगदान समाज के लिए बहुत बेहतर साबित होगा. महिलाएं हर जगह अच्छा कर रही है." बता दें कि मंगलवार यानि आठ मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. बता दें कि 31 साल की विधायक अंबा प्रसाद वर्तमान में झारखंड के रामगढ़ जिले की बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं.
ये भी पढ़ें-
Punjab: चुनाव नतीजों से ठीक पहले सीएम चन्नी का वीडियो Viral, बकरी का दूध निकालते नजर आए मुख्यमंत्री