Jharkhand Coronavirus: बड़कागांव से कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद कोरोना पॉजिटिव, 30 दिसंबर को कराई थी जांच
Jharkhand Covid Cases: झारखंड के बड़कागांव से कांग्रेस (Congress) विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) कोरोना संक्रमित हो गई हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद विधायक घर पर ही आइसोलेट हो गई हैं.
![Jharkhand Coronavirus: बड़कागांव से कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद कोरोना पॉजिटिव, 30 दिसंबर को कराई थी जांच jharkhand barkagaon Congress mla amba prasad tested Covid posititve Jharkhand Coronavirus: बड़कागांव से कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद कोरोना पॉजिटिव, 30 दिसंबर को कराई थी जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/cd50c07a832b9be256a0c402954bb583_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Congress MLA Amba Prasad Covid Positive: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना की बढ़ती रफ्तार डराने लगी है. बड़कागांव से कांग्रेस (Congress) विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) कोरोना संक्रमित हो गई हैं. लक्षण दिखने पर 30 दिसंबर को उन्होंने कोविड जांच (Covid Test) कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस विधायक घर पर ही आइसोलेट हो गई हैं. उनकी तबीयत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.
भाजपा सांसद भी पाए गए कोरोना संक्रमित
बता दें कि, झारखंड (Jharkhand) में कोरोना नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राज्य के कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा है. शुक्रवार को रांची के सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) सहित रिम्स के 3 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिम्स के ये तीनों डॉक्टर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हैं. संजय सेठ ने खुद ट्वीट कर कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा कि वो होम आइसोलेशन में रहेंगे. उन्होंने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.
तीसरी लहर में कोरोना से हुई पहली मौत
बता दें कि, बीच झारखंड में 22 दिसंबर से औपचारिक रूप से कोविड की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) की घोषणा कर दी गई है. तीसरी लहर की घोषणा होने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 482 नए मामले आए हैं जिनमें से 246 राजधानी रांची से हैं.
ये भी पढ़ें:
Happy New Year 2022: नए साल का जश्न मनाने झारखंड के इस स्थान पर खिंचे चले आते हैं लोग, यहां नदी में बहता है सोना
हेमंत सरकार पेट्रोल-डीजल पर देगी भारी छूट, बाबूलाल मरांडी बोले- राहत के नाम पर 'टर्म्स एंड कंडीशन्स अप्लाई'
झारखंड सरकार पेट्रोल-डीजल पर देगी 25 रुपये की छूट, बाबूलाल मरांडी बोले- वाह मुख्यमंत्री जी..आगे खुद पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)