Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा (Jamtara) में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां काली पूजा कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों के हमले में 10 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान महिलाएं गीत गा रही है और आस पास हजारों की संख्या में मधुमक्खियां भिनभिना रही थी. इस दौरान महिलाओं ने सिर और चेहरे को साड़ी से ढंक रखा था.


हालांकि, महिलाओं द्वारा साड़ी से चेहरा ढंकने का नुस्खा भी काम नहीं आया. मधुमक्खियों का हमला इतना तेज था कि लोगों को नदी और तालाब में कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. इसके बावजूद मधुमक्खियों के हमले में 10 लोग घायल हो गए जिनमें से 3 की स्थिति गंभीर है.  गंभीर रूप से घायल किशोर राय, मनोज राय और बास्की राय का निजी नर्सिंग होम में इलाज जारी है.


इस कारण से भड़की मधुमक्खियां
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना जामताड़ा थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव की है. यहां ग्रामीण काली मंदिर के पास पूजा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाई गई और जैसे ही अगरबत्ती का धुआं आस पास फैला तो पेड़ पर बने छत्ते से मधुमक्खियां निकल आईं और भिनभिनाने लगी. इसके कुछ देर बाद ही मधुमक्खियां वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. लोगों ने खुद को बचाने के लिए नदी और तालाब में छलांग लगा दी. महिलाओं ने सिर और चेहरे को साड़ी और चादर से ढंक लिया, लेकिन तब तक 10 लोग घायल हो चुके थे. वहीं इससे पहले महाराष्ट्र में मधुमक्खियों के झुंड ने शादी समारोह में तेज़ गानों के बजने के चलते बारातियों पर ही हमला बोल दिया.  इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.



Jharkhand Violence: जमशेदपुर में हुई हिंसा पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई नाराजगी, बोले- '3 अप्रैल का करेंगे कार्रवाई'