Jharkhand Covid Vaccination: कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) के मामले में झारखंड (Jharkhand) राष्ट्रीय औसत से पिछड़ गया है. ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के प्रसार की आशंकाओं को देखते हुए राज्य के लिए ये चिंता का विषय माना जा रहा है. राज्य में अब तक 69.72 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज लिया है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये औसत 84.8 प्रतिशत है. राज्य में मात्र 34.2 प्रतिशत लोगों को टीके का दूसरा डोज लगा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा है कि दिसंबर में राज्य के 90 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके का पहला डोज देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
12 से 18 वर्ष की उम्र के लोगों को लगेगा टीका
इस बीच केंद्र ने झारखंड को उन 7 राज्यों में शामिल किया है, जहां 12 से 18 वर्ष की उम्र के लोगों को जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी का टीका लगाया जाएगा. ये पहला टीका है जिसे भारत के औषधि नियामक ने 12 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों को लगाने की मंजूरी दी है. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक या अगले साल के पहले महीने में इस आयु वर्ग के लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे.
क्या कहते हैं आंकड़े
बता दें कि, झारखंड में कुल 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों को कोविड टीके देने का लक्ष्य है. इसके विरुद्ध 5 दिसंबर तक 1 करोड़ 68 लाख 17 हजार 855 लोगों को पहला डोज और 82 लाख 55 हजार 423 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. राज्य में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए हर रोज लगभग 2 लाख 80 हजार लोगों को टीके दिए जाने चाहिए, लेकिन मौजूदा रफ्तार ये है कि औसतन हर रोज लगभग 45 हजार लोगों को ही टीके लग पा रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने जागरूक तबके के लोगों से अपील की है कि उनकी जानकारी में जिन लोगों ने कोविड का टीका नहीं लिया है, उन्हें प्रेरित कर टीकाकरण कराएं.
तेज किया जा रहा है अभियान
राज्य में धनकटनी और रबी फसलों की बुआई का सीजन चल रहा है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब खेतों-खलिहानों तक जाकर लोगों को टीके लगाने के लिए विशेष टीमें बनाई हैं. हर घर दस्तक अभियान को भी तेज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: