झारखंड-बंगाल सीमा सील पर नेता प्रतिपक्ष का झारखंड सरकार पर निशाना, मंत्री इरफान अंसारी ने दिया ये जवाब
Jharkhand News: झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा सील होने के कारण दोनों राज्यों की सरकारें आमने-सामने हैं। भाजपा सीएम सोरेन को घेर रही है, जबकि झारखंड सरकार मामला सुलझाने की बात कर रही है.
Jharkhand Bengal Border Sealing: झारखंड-बंगाल की सीमा बंगाल सरकार द्वारा सील कर देने के बाद झारखंड सरकार और विपक्ष आमने-सामने नजर आ रहे हैं. जहां एक और बीजेपी बंगाल सरकार के द्वारा बॉर्डर सील कर देने के मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेर रही है. वहीं इस पर सीएम की चुप्पी झारखंडवासियों के मान सम्मान पर चोट है.
बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने अपने बयान पर कहा, "झारखंड सरकार बंगाल सरकार को जवाब क्यों नहीं दे रही, क्या मुख्यमंत्री बंगाल सरकार से डरे हुए हैं. एक मुख्यमंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री का जिम्मा है कि वह राज्य के जनता के मान सम्मान की रक्षा करें." उन्होंने यह भी कहा था कि अगर सरकार से मामला नहीं संभाल रहा तो विपक्ष सरकार के साथ है, हेमंत सोरेन ममता दीदी को आंख दिखाकर बात करें और यह बतादें की झारखंड भी कमजोर नहीं है.
'ममता दीदी और हेमंत सोरेन एक है'
जिसके बाद झारखंड सरकार में ग्रामीण विभाग के मंत्री इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी के बातों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा ममता दीदी अपनी है उन्हें बंगाल और बंगालियों से बहुत प्रेम है. वहां के लोग जात-पात पर सवाल नहीं उठाते. उन्होंने साफ कहा की ममता दीदी और हेमंत सोरेन एक है. हम दीदी से बात कर मामला सुलझा लेंगे.
'नेता प्रतिपक्ष इसमें न बोलें'
बॉर्डर सील होने के सवाल पर इरफान अंसारी ने कहा की हमने भी तो पानी छोड़ा है जिससे बंगाल में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है. उन्होंने कहा कि अमर कुमार बावरी नेता प्रतिपक्ष तो जरूर बना दिए गए हैं मगर वह बोलते वही हैं जो उन्हें बीजेपी बोलने को कहती है. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का मामला है. दो राज्यों के बीच की बात है इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष क्यों घुस रहे हैं.
ममता बनर्जी हमारी बड़ी बहन के समान है
वही राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की ममता दीदी हमारी बहन है. हमारी बड़ी बहन के समान है, चिंता की कोई बात नहीं, सारा मामला सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजनीति का बहुत ज्ञान है. राजनीति की बारीकियां को हेमंत सोरेन पढ़ते हैं वह शिबू सोरेन के पुत्र हैं. उन्होंने कभी भी विषम परिस्थिति में घबराए नहीं है ना आगे कभी घबराएंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 2 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, इस वजह से हेमंत सोरेन सरकार ने लिया बड़ा फैसला