Jharkhand: मानसून में 3 महीने बंद रहेगा Betla National Park, वजह नहीं जानन चाहेंगे आप
Betla National Park: पलामू टाइगर रिजर्व के तहत बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) बंद होने जा रहा है. ये नेशनल पार्क एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा.
Jharkhand Betla National Park Closed: झारखंड (Jharkhand) में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून शुरू होने के साथ ही वन्य जीवों का प्रजनन काल शुरू हो जाता है. इस दौरान सुरक्षा और संवर्धन को ध्यान में रखने के हुए देशभर के नेशनल पार्क बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में अब पलामू टाइगर रिजर्व के तहत बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park) भी बंद होने जा रहा है. ये नेशनल पार्क एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा. इसके बाद एक अक्टूबर से इसे फिर पर्यटकों (Tourists) के लिए खोल दिया जाएगा. बेतला में झारखंड के साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से पर्यटक आते हैं. अक्टूबर से फरवरी के बीच यहां पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिलती है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोकल पर्यटक भी बेतला नेशनल पार्क पहुंचते हैं. अन्य दिनों भी पार्क में यहां पर्यटकों की आमद देखने को मिलती है.
परेशान होते हैं वन्य जीव
बता दें कि, मानसून (Monsoon) का काल वन्य जीवों के लिहाज से बेहद अहम होता है, ये उनका प्रजनन काल होता है. इस दौरान उन्हें शांति और सुरक्षा की जरूरत होती है. पार्कों में पर्यटकों की गतिविधियों से वन्य जीवों की शांति भंग होती है और वो परेशान भी होते हैं. इसी को देखते हुए पार्कों को 3 महीने के लिए बंद कर दिया जाता है. बेतला नेशनल पार्क 56 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ झारखंड का एकमात्र टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) है.
टाइगर सफारी की होगी शुरुआत
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, अब बेतला नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों को बाघ देखने की गारंटी होगी. माना जा रहा है कि, पीटीआर प्रबंधन की तकफ से इस साल के अंत तक टाइगर सफारी की शुरुआत कर दी जाएगी. इसको लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. पीटीआर की तरफ से इसे लेकर नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति जल्द मिलने की संभावना है. हाल ही में एक टीम ने बेतला नेशनल पार्क का दौरा भी किया था.
ये भी पढ़ें: