Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि प्रदेश में बीजेपी और आजसू के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय हो गया है. झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं.


सूत्रों की मानें तो झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 65 से 68 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि आजसू के खाते में 10 से 15 सीटें आ सकती हैं.


हिमंत बिस्वा सरमा और सुदेश महतो के बीच मुलाकात


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी की ओर से झारखंड के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और आजसू चीफ सुदेश महतो के बीच दो दफा मुलाकात हो चुकी है. बता दें कि 2019 में सीट शेयरिंग को लेकर ही दोनों दलों का गठबंधन टूट गया था, जिससे दोनों दलों को नुकसान हुआ था.


असम के सीएम और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को AJSU पार्टी के मुखिया सुदेश महतो से मुलाकात की थी. इस दौरान असम के सीएम ने कहा था कि आजसू पार्टी बीजेपी की अहम सहयोगी है. उन्होंने साफ तौर से कहा था कि झारखंड में विधानसभा का चुनाव दोनों पार्टी साथ मिलकर लड़ेंगे.


बता दें कि झारखंड में इसी साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच विधानसभा के चुनाव संभावित हैं. ऐसे में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं में हौसला भरने के अभियान में जुटी है. चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर दौरा कर रहे हैं. वो अलग-अलग स्तर पर नेताओं-कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं.


लोकसभा चुनाव में क्या रहा परिणाम?


झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर हाल में हुए चुनाव में बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली. जबकि एक सीट आजसू के खाते में गई. वहीं जेएमएम ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को 2 सीटों पर सफलता हासिल हुई.


ये भी पढ़ें:


'बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं JMM के वोटर्स, उन्हें बचा रही सोरेन सरकार', BJP का बड़ा आरोप