Jharkhand Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren) को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है. पार्टी ने सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में भाजपा ने राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. ये अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया है. 


सरकार ने कम नहीं किए दाम 
भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की है. भाजपा शासित राज्यों ने भी केंद्र का अनुकरण किया है, लेकिन हेमंत सरकार महंगाई के नाम पर राजनीति करती रही है. अब तक उसकी ओर से इसका दाम कम नहीं किया गया है. 




सरकार के काम पर जताई निराशा
इससे पहले हुई पार्टी कार्यसमिति की बैठक में भाजपा ने प्रस्ताव पारित पर हेमंत सरकार के 2 सालों के कामकाज पर निराशा व्यक्त की थी. प्रस्ताव में कहा गया था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना आपदा के बीच भी शानदार तरीके से देश और समाज के हर वर्ग को आगे ले जाने में समर्पित दिख रही है, पर राज्य सरकार निकम्मी साबित हुई है. राज्य का विकास ठप हो चुका है. पंचायत चुनाव ना कराकर सरकार अपना हिडेन एजेंडा पूरा कर रही है.


पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग
भाजपा 27 नवंबर को सभी प्रखंडों में सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करगी और इस दौरान पंचायत चुनाव जल्द कराने की मांग की जाएगी. भाजपा ने राज्य सरकार की नियोजन नीति, नियुक्ति वर्ष सभी पर सवाल हैं. भाजपा का कहना है कि अनर्गल भाषाई विवाद उठाया जा रहा है, इससे लाखों छात्रों का करियर बर्बाद होगा. नई नौकरियां दिए जाने की बजाए नौकरी छीनी जा रही है. जेपीएससी में धांधली का विरोध करने पर कैंडिडेट पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.


ये भी पढ़ें:


झारखंड ATS ने Arms Smuggler गिरोह का किया पर्दाफाश, गिरफ्त में आया BSF का जवान


Jharkhand Politics: टाटा समूह के खिलाफ JMM की मोर्चाबंदी, मंत्री ने कैंसर हॉस्पिटल की जमीन पर उठाए सवाल