'नीतीश कुमार की अंतरात्मा जाग चुकी है, जल्दी ही...', अटकलों के बीच BJP के इस बड़े नेता का दावा
Jharkhand News: झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उनका सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है.
Jharkhand Politics: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद बिहार का सियारी पारा चढ़ गया है. पड़ोसी राज्य झारखंड से सियासी बयानबाजी सामने आ रही है. झारखंड बीजेपी के चीफ बाबूलाल मरांडी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा जाग चुकी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
बाबूलाल मरांडी का सोशल मीडिया पोस्ट
बाबूलाल मरांडी ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद नीतीश कुमार जी की अंतरात्मा भी जाग चुकी है. कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन किया लेकिन कभी भी राजनीति में परिवारवाद को आगे नहीं बढ़ाया. उनकी जयंती के अवसर पर नीतीश कुमार जी के द्वारा परिवारवादी राजनीति की भर्त्सना करना स्वागत योग्य है. हम आशा करते हैं कि, परिवारवादी शक्तियों में जकड़ चुके बिहार की जनता को मुक्ति दिलाने के लिए नीतीश जी शीघ्र ही कोई ठोस कदम उठाएंगे."
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद नीतीश कुमार जी की अंतरात्मा भी जाग चुकी है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 24, 2024
कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने, अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन किया लेकिन कभी भी राजनीति में परिवारवाद को आगे नहीं बढ़ाया।…
सीएम नीतीश ने क्या कहा?
दरअसल, पटना में कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह में बिहार के सीएम नीतीश ने कहा, "कर्पूरी ठाकुर की तरह, मैंने भी राजनीति में अपने परिवार को कभी बढ़ावा नहीं दिया." वो पटना में जेडीयू की रैली में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे को फोन किया लेकिन मुझे कॉल नहीं किया. बिहार जाति सर्वेक्षण कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय की वकालत से प्रेरित था, यह पूरे भारत में होना चाहिए. प्रधानमंत्री मेरे प्रयासों को स्वीकार किए बिना कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का सारा श्रेय खुद ले सकते हैं." माना जा रहा है कि परिवार वाले बयान से सीएम नीतीश ने अप्रत्यक्ष रूप से लालू यादव पर निशाना साधा है.
Jharkhand: झारखंड में साल 2027 तक 20 लाख गरीबों को मिलेगा तीन कमरे वाला घर, CM सोरेन का एलान