पीएम मोदी से की मुलाकात तो क्या हुई बात? झारखंड BJP चीफ बाबूलाल मरांडी ने किया खुलासा
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 30 अगस्त को बीजेपी का कुनबा बढ़ने वाला है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पार्टी में शामिल होंगे.
Jharkhand Election 2024: झारखडं बीजेपी के चीफ बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार (27 अगस्त) को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में क्या बात हुई इस पर मीडिया के सवालों का उन्होंने जबाव दिया. मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी से झारखंड की राजनीति के बारे में चर्चा हुई.
बाबूलाल मरांडी ने कहा, "झारखंड की राजनीति पर पीएम मोदी से मार्गदर्शन लिया. अब हम काम में लग जाएंगे. उसके बाद जब वो चुनाव प्रचार के समय आएंगे तब आगे देखेंगे."
VIDEO | "I had a discussion with the PM over the politics of Jharkhand and took his guidance," says Jharkhand BJP chief Babulal Marandi (@yourBabulal) on his meeting with PM Modi earlier today. #JharkhandPolitics pic.twitter.com/xKQmhCLdNn
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024
बाबूलाल मरांडी ने सवाल किया गया कि आपने पीएम मोदी को एक चिट्ठी सौंपी, क्या उसमें प्रत्याशियों की सूची थी? इस पर उन्होंने कहा, "सारी बातें आप लोगों को ही बता देंगे तो हम दोनों के बीच में और क्या रहा जाएगा."
झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या बढ़ने के सवाल पर उन्होंन कहा, "ये देखना पड़ेगा कि कहां-कहां वोटर्स बढ़े हैं. कहीं कोई लोग छूटें होंगे, उस पर बिना देखे कोई टिप्पणी नहीं कर सकते."
बता दें कि बाबूलाल मरांडी की पीएम मोदी से मुलाकात की टाइमिंग से कई तरह की चर्चा सियासी गलियारे में शुरू हो गई. ये मुलाकात चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के फैसले के ठीक एक दिन बाद हुई.
26 अगस्त को ये तय हो गया कि चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे. ठीक इसके अलगे दिन यानी 27 अगस्त को बाबूलाल मरांडी पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंच जाते हैं. माना जाता है कि इस मुलाकात में चंपाई सोरेन की पार्टी में अगली भूमिका पर बाबूलार मरांडी ने चर्चा की होगी.
Jharkhand: 'BJP पिछले छह महीने से...', चंपाई सोरेन को लेकर JMM का बड़ा दावा