Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बड़ा दावा किया है. मरांडी ने कहा है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह बीजेपी झारखंड मे भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. साथ ही 2024 के लोकसभा में सभी 14 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी. दुमका परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड मे हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार राज्य में जनता के लिए बोझ बनकर रह गई है और जनता इससे मुक्ति पाने के लिए समय का इंतजार कर रही है.


मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार के कार्यक्रमों को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम चला रही है, लेकिन पिछले दो दिनों तक साहिबगंज और पाकुड़ में कार्यक्रम हुए, वहीं लिटिपाड़ा और उनके विधानसभा क्षेत्र में गरीब आदिवासी और पहाड़िया के बच्चे बीमारी से हो रही मौतों की जाकर सुध लेना जरूरी नहीं समझा. जनता सब समझ चुकी है और यही वजह है कि जनता अब बीजेपी के साथ है.


रॉयल्टी बकाया पर मरांडी ने कही ये बात


सीएम हेमंत सोरेन की ओर से रॉयल्टी के बकाया रखने को लेकर केंद्र पर आरोप लगाने पर बाबूलाल मरांडी ने स्थिति साफ करने को कहा. उन्होंने कहा, "सीएम कहते हैं कि राज्य का एक लाख 36 हजार का रॉयल्टी बकाया है, जबकि उनके प्रवक्ता कहते हैं कि तीन लाख से ज्यादा बकाया है. ये कब का और कितना बकाया है, इसे जनता के बीच साफ नहीं कर रहे हैं. ये लोग सिर्फ जनता को भरमाने में लगे हैं. केंद्र इसे लूट कर अपनी तिजोरी भरने को नहीं देगी. पूरे झारखंड में ये लोग अवैध संपत्ति बना ली है, जब ईडी जांच पर बुलाती है तो जाने के बजाय कभी हाईकोर्ट और कभी सुप्रीम कोर्ट भागते फिर रहे हैं."


'सभी लूटेरे मोदी को रोकने में लगे हैं'


इसके अलावा मरांडी ने इंडिया गठबंधन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले ये सिर्फ अपना तिजोरी भर रहे हैं. सभी लूटेरे एक होकर मोदी को रोकने में लगे हैं. अब मोदी निकाल रहे हैं तो ये राजनीति करते हैं कि इनके पीछे ईडी और सीबीआई जैसे एजेंसी लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जैसा करोगे, वैसा पाओगे. गड़बड़ किया है तो सजा भी भुगतनी पड़ेगी. जैसे लालू और कांग्रेस को भुगतनी पड़ी.


यही नहीं मरांडी ने इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों को सांप और बिच्छू की तरह बताया. उन्होंने कहा कि जब नदी में बाढ़ आती है तो सब एक हो जाते हैं, जब बाढ़ खत्म होती है तो एक दूसरे को भक्षम कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां मध्य प्रदेश या अन्य राज्यों में एक-दूसरे को गाली देती हैं और चुनाव के बाद मोदी को रोकने के लिए ये इंडिया गठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे को मित्र बताती हैं तो जनता जान चुकी है और इसका परिणाम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान है.


ये भी पढ़ें- IT Department Raids: झारखंड-ओडिशा में बौध डिस्टिलरीज पर IT की रेड, नोट गिनते-गिनते मशीनें हुईं खराब