Jharkahnd Politics News: बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार बनाने के लिए हुंकार भरी है. दरअसल, बीजेपी ने 2024 चुनाव के लिए झारखंडवासियों से समर्थन मांगा है. राजधानी में मंगलवार को हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी ने राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों को जीतने का संकल्प लिया है. संपर्क से समर्थन का आह्वान करते हुए पार्टी 30 से 30 जून तक राज्य के सभी गांवों में महासंपर्क अभियान चलाएगी. कार्यकर्ता घर-घर जाकर नौ सालों के मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे और समर्थन मांगेंगे. साथ ही राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के किस्से भी सुनाएंगे. लोकसभा स्तर पर जनसभा होगी. बैठक में विधानसभा से बूथ स्तर तक के कार्यक्रम तय किए गए.


इस क्रम में 17 से 21 मई के बीच जिला कार्यसमिति की बैठक व 18 से 24 मई के बीच मंडलों में बैठक होगी. इस दौरान आजीवन सहयोग निधि अभियान को सफल बनाने का भी आह्वान किया गया. उद्घाटन सत्र को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद समीर उरांव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्रनाथ त्रिपाठी व प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने संबोधित किया.


केंद्र सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां बेमिसाल हैं- रघुवर दास
वहीं संसदीय क्षेत्रों की बैठक में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि, वे बूथ कमेटियों की जांच कराएंगे. कर्नाटक चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि, वहां कई बूथ कमेटियां फर्जी पाई गईं. बता दें कि, इस बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने किया. वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे भ्रष्टाचार मुक्त अभियान में सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे. मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए दृढ़ संकल्पित है. केंद्र सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां बेमिसाल हैं. देश की विघटनकारी ताकतें भी आज मोदी सरकार के खिलाफ सक्रिय हो रही है. हमें उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए संपर्क बढ़ाना है.


बीजेपी नेता गिनाएंगें नौ साल की उपलब्धियां
इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि, देश की जनता की चाहत तीसरी बार मोदी सरकार है. मोदी सरकार के नौ वर्ष भारत के स्वाभिमान और सम्मान का वर्ष है. यह गांव गरीब किसान के कल्याण का वर्ष है. बीजेपी के कार्यकर्ता इन उपलब्धियों के साथ 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान को सफल बनाएंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष आदिवासी दलित पिछड़े समाज के उत्थान का वर्ष है. यह समाज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा में तेजी से जुड़ा है. लोक कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारने की दिशा में सार्थक प्रयास किए गए हैं.


यह भी पढ़ें: Jharkhand: इस गांव में लिव-इन में रह रहे थे 501 कपल, केंद्रीय मंत्री ने कर दिया कन्यादान