Jharkhand News: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार (5 जुलाई) को बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया. पार्टी ने यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को पार्टी ने झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया है.


यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी के पास संगठन में काम करना का लंबा अनुभव है. ऐसे में झारखंड में बीजेपी को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है. 


क्या बोले बाबूलाल मरांडी?


लक्ष्मीकांत बाजपेयी को प्रभारी बनाए जाने पर झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनके मार्गदर्शन से पार्टी को फायदा मिलेगा. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा लक्ष्मीकांत बाजपेयी को पुनः झारखंड राज्य का प्रभारी नियुक्त किए जाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी झारखंड में सुशासन का राज स्थापित करेगी.''


इससे पहले बीजेपी ने 17 जून को शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी और हिमंत बिस्व सरमा को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया था. राज्य में बीजेपी का मुकाबला सत्तारूढ़ जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन से है.


झारखंड में ही मौजूद हैं शिवराज सिंह चौहान


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''झारखंड आकर अत्यंत प्रसन्न हूं. यहां के बूथ कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि भाजपा को जिताना है और झारखंड में सु-राज लाना है.''


चौहान का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है. इससे पहले उनके करीबी चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.


इसको लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को सताया है, उन्हें मात्र पांच महीने में पद से हटा दिया. 


शिवराज चौहान ने कहा, ''कल से झारखंड में प्रवास पर हूं. इस दौरान जो प्रेम और स्नेह मिल रहा है, वह अद्भुत है. यहां के कार्यकर्ता अत्यंत सहज, सरल और परिश्रमी हैं.प्रत्येक कार्यकर्ता की आंखों में जीत की ललक भी देख रहा हूं. निश्चय ही इस बार झारखंड में कमल खिलेगा.''


सतीश पूनिया को BJP ने दी अहम जिम्मेदारी, अब इस भूमिका में दिखेंगे