Jharkhand: बीजेपी ने शुक्रवार को झारखंड की उप राजधानी दुमका और पूर्वी सिंहभूम जिले में आक्रोश रैलियां की, और राज्य में सत्ताधारी हेमंत सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील भी की. दरअसल इस आक्रोश रैली में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ पांच दिवसीय राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था. जो बीते शुक्रवार को समाप्त हो चुका है.
कई दिग्गजों ने लिया हिस्सा
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी की इस आक्रोश रैली में झारखंड के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. इसमें मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, (Raghubar Das)पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो (Vidyut Varan Mahato) सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पूर्वी सिंहभूम जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर प्रदर्शन में भाग लिया.
जमकर गरजे विपक्षी नेता
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने इस रैली में ये दावा किया कि राज्य सरकार ने चुनाव से पहले जनता के लिए कई बड़े वादे किए थे, लेकिन अब तक उसे पूरा करने में असमर्थ है. यही नहीं उन्होंने हेमंत सोरेन (Hemant Soren)पर आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसके बाद हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने भी राज्य सरकार पर जमकर गरजते हुए नजर आए. जयंत सिन्हा ने कहा कि राज्य में केवल केंद्रीय कल्याणकारी योजनाएं दिखती हुई नजर आ रही हैं लेकिन राज्य सरकार योजनाओं में पिछड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.
दुमका में भी हुई रैलियां
पश्चिम सिंहभूम के अलावा उपराजधानी दुमका में भी बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने एक रैली को आयोजित किया था. इस मौके पर उनके साथ दुमका के सांसद सुनील सोरेन (Sunil Soren) और दुमका के पूर्व विधायक लुईस मरांडी भी मौजूद थे. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कोयला लोहा पत्थर और बालू का अवैध खनन खुलेआम तरीके से हो रहा है. वही पिछले तीन सालों से राज्य में कोई विकास नहीं हुआ है.
Jharkhand: CRPF और पुलिस को बड़ी सफलता, बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों के छिपाए 12 आईईडी बरामद