Jharkhand Politics: अवैध खनन मामले में चार्जशीट दाखिल, बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर साधा निशाना, कही बड़ी बात
Ranchi News: ED ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. मामले को लेकर BJP ने सीएम सोरेन पर निशाना साधा है.
![Jharkhand Politics: अवैध खनन मामले में चार्जशीट दाखिल, बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर साधा निशाना, कही बड़ी बात Jharkhand BJP Leader Babulal marandi Attack on Hemant Soren after ED files chargesheet in Illegal mining case Jharkhand Politics: अवैध खनन मामले में चार्जशीट दाखिल, बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर साधा निशाना, कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/906936a777d241c3d4cb6a20bdb34bcc1663908921779135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ED Files Chargesheet In Illegal Mining Case: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने झारखंड और बिहार में अवैध खनन और जबरन वसूली से संबंधित धन शोधन रोकथाम मामले में झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के करीबी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra), बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ विशेष रांची अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया है. अब इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने सीएम सोरेन पर साधा निशाना
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''मैं ने डेढ़ साल पहले से आगाह किया था कि साहिबगंज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के संरक्षण में पत्थर-बालू की बड़े पैमाने पर चोरी हो रही है. मुझे क़रीब 200 करोड़ के लूट की आशंका थी, लेकिन मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश पर #ED की चार्जशीट में 1000 करोड़ रूपये की लूट सत्ता के संरक्षण में किये जाने की बात उजागर हुई है. क्या मुख्यमंत्री जी, आप अब भी यही कहेंगे कि आपके कमाऊ चेलों के साथ आपका नाम नहीं घसीटा जाय? या चुप्पी तोड़कर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए थोड़ा प्रायश्चित करेंगे?''
1000 करोड़ रूपये की लूट सत्ता के संरक्षण में किये जाने की बात उजागर हुई है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 22, 2022
क्या मुख्यमंत्री जी, आप अब भी यही कहेंगे कि आपके कमाऊ चेलों के साथ आपका नाम नहीं घसीटा जाय?
या चुप्पी तोड़कर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए थोड़ा प्रायश्चित करेंगे? 2/2
बरामद हुए आपत्तिजनक दस्तावेज
इससे पहले ईडी की तरफ से कहा गया था खि, जांच के दौरान कई तारीखों में पूरे भारत में 47 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें 5.34 करोड़ रुपये नकद, 13.32 करोड़ रुपये की बैंक राशि, एक नाव, 5 स्टोन क्रशर, 2 ट्रक, 2 एके 47 असॉल्ट राइफल के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए. ईडी ने पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को गिरफ्तार भी किया था.
ED ने शुरू की थी जांच
बता दें कि, एजेंसी ने मिश्रा और अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत बरहरवा पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी. बाद में, आईपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज अवैध खनन के संबंध में कई प्राथमिकी को भी अपराध के दायरे में जोड़ लिया गया. अब तक ईडी इस मामले में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन से संबंधित पीओसी की पहचान कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Politics: BJP नेता बोले 'समझदार हैं वोटर', खतियान और आरक्षण नीति से नहीं पड़ेगा फर्क
Jharkhand Naxalites: झारखंड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से कराया गया मुक्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)