Jharkhand: साहिबगंज में जैप जवान की गोली मारकर हत्या, बाबूलाल मरांडी बोले- 'गुंडों के आगे नतमस्तक है पुलिस व्यवस्था'
Sahibganj News: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अब साहिबगंज (Sahibganj) जिले में बदमाशों ने जैप 9 के जवान गुड्डू ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी है.
![Jharkhand: साहिबगंज में जैप जवान की गोली मारकर हत्या, बाबूलाल मरांडी बोले- 'गुंडों के आगे नतमस्तक है पुलिस व्यवस्था' Jharkhand bjp leader Babulal Marandi attack on hemant soren government over JAP jawan shot dead in Sahibganj Jharkhand: साहिबगंज में जैप जवान की गोली मारकर हत्या, बाबूलाल मरांडी बोले- 'गुंडों के आगे नतमस्तक है पुलिस व्यवस्था'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/cb037c0eb75718622180a19752019099_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand JAP Jawan Murder in Sahibganj: झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) जिले में जैप 9 के जवान गुड्डू ओझा (Guddu Ojha) को बदमाशों ने गोली मार दी. आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत (Dead) घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. गुड्डू ओझा नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज इलाके के रहने वाले थे. घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस (Police) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अब इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
'पुलिस व्यवस्था गुंडों और अपराधियों के आगे नतमस्तक है'
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा है कि, ''मीडिया में खबरें आ रही है कि साहिबगंज में देर रात जैप के एक जवान गुड्डू ओझा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. लगता है साहिबगंज की पुलिस व्यवस्था गुंडों और अपराधियों के आगे नतमस्तक है, जहां अपराधियों को तांडव मचाने की खुली छूट है और दलाल और माफिया को सरकार चलाने की.''
मीडिया में खबरें आ रही है कि साहिबगंज में देर रात जैप के एक जवान गुड्डू ओझा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 24, 2022
लगता है साहिबगंज की पुलिस व्यवस्था गुंडों और अपराधियों के आगे नतमस्तक है, जहां अपराधियों को तांडव मचाने की खुली छूट है और दलाल और माफिया को सरकार चलाने की।
घात लगाकर किया वार
जानकारी के मुताबिक जवान गुड्डू ओझा ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पूर्वी फाटक के पास रंगोली रेस्टोरेंट के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होगी JMM की अहम बैठक, अभी साफ नहीं है पार्टी का रुख
Latehar: फूड प्वाइजनिंग से हुई बच्चियों की मौत पर सियासत जारी, BJP नेता ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)