Jharkhand Police Beat Young Man in Jamshedpur: जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा के एक युवक को दुर्गा पूजा देखने गया था. युवक दुर्गा पूजा घूमने साकची (sakchi) पहुंचा था तभी पुलिस ने युवक को रोका और उसकी जांच शुरू कर दी. युवक ने जांच का कारण पूछा तो पुलिस ने उसकी पिटाई करते हुए रातभर थाने में बिठाए रखा. जब पूरे मामले की सूचना उसके परिवार वालों लगी तो युवक का छोटा भाई थाने पहुंचा. छोटे भाई ने कारण पूछा तो साकची थाना पुलिस (Police) ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने छोटे भाई को इस कदर पीटा कि उसके ऑपरेशन का टांका खुल गया और आंतें बाहर आ गईं. अब इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. 


'हेमंत सरकार आदिवासी-दलित विरोधी है'
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, ''झारखंड की हेमंत सरकार आदिवासी-दलित विरोधी सरकार है. जमशेदपुर साकची थाने की पुलिस ने दलित युवक कार्तिक मुखी को मोटर साइकिल चेकिंग के नाम पर थाने लाकर इतना पीटा कि उसके आपरेशन का टांका खुल गया. मुख्यमंत्री जी, तनिक भी शर्म है तो उन पुलिस वालों को जेल भेजिये, लेकिन आप से नहीं होगा.''   






परिजनों ने थाने में किया हंगामा
बता दें कि, युवक के छोटे भाई का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था लेकिन पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा. टांके फट जाने के बाद युवक की हालत खराब हो गई तो पुलिस ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस की पिटाई से बुरी तरह घायल हुए युवकों के परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और न्याय की गुहार लगाई है. 


ये भी पढ़ें:


Crime News: फिर शर्मसार हुआ झारखंड! घास काटने गई महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस के जवानों पर लगा आरोप


Jharkhand: कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख