Jharkhand Politics: ओवैसी के रांची पहुंचने पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, जानें BJP नेता का रिएक्शन
Ranchi News: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के हवाई अड्डे पहुंचने पर कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए. इस मामले को लेकर बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है.
Politics Over Pakistan Supported Slogan in Jharkhand: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के झारखंड (Jharkhand) पहुंचने के दौरान हवाई अड्डे पर कथित तौर पर पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में नारे लगाए जाने के बाद सियासत शुरू हो गई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि, '' हेमंत जी अगर ऐसी ताकतों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो एक दिन आपके लिए ये गले की हड्डी बन जाएंगे.'' मामले को लेकर जांच का आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने इसे लेकर जानकारी दी है.
'गले की हड्डी बन जाएंगे'
मामले को लेकर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि, ''ओवैसी के आगमन पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाले राष्ट्र विरोधी ताक़तों पर त्वरित कार्रवाई न करना यह दर्शाता है कि इस झारखंड सरकार के कार्यकाल में ऐसे लोग कितने बेख़ौफ़ हैं. हेमंत जी अगर ऐसी ताक़तों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो एक दिन आपके लिये ये गले की हड्डी बन जाएंगे.''
ओवैसी के आगमन पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाले राष्ट्र विरोधी ताक़तों पर त्वरित कार्रवाई न करना यह दर्शाता है कि इस झारखंड सरकार के कार्यकाल में ऐसे लोग कितने बेख़ौफ़ हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 19, 2022
हेमंत जी अगर ऐसी ताक़तों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो एक दिन आपके लिये ये गले की हड्डी बन जायेंगे।
'पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश'
इस बीच बता दें कि,तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद ओवैसी मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Mandar By Election) के लिए प्रचार के लिहाज से झारखंड आए थे और इसी दौरान एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगे थे. एआईएमआईएम की झारखंड इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शाकरी ने कहा कि ये पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि, ''हमारे किसी कार्यकर्ता ने ऐसे नारे नहीं लगाए. अगर ऐसी कोई घटना घटी है तो प्रशासन को इसमें शामिल लोगों को फौरन गिरफ्तार करना चाहिए.''
ये भी पढ़ें: