Jharkhand Politics Over Gram Pradhan Murder: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराध पर नकेल कसने की पुलिस की तमाम कोशिशे बेअसर साबित हो रही है. रांची (Ranchi) के तमाड़ थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान की हत्या का मामला सामने आया है. यहां ग्राम प्रधान की हत्या लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की गई है. ग्राम प्रधान अशोक सिंह की हत्या के कारणों के बारे में अब तक ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. इस बीच इस मामले को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.


'आम हो गई हैं ऐसी घटनाएं'
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''एक और ग्राम प्रधान की निर्ममतापूर्वक हत्या. तमाड़ के लोहड़ी गांव में कल शाम ग्राम प्रधान की अपराधियों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी. अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल से ऐसी घटनाएं अब आम हो चली है, अभी 4 दिन पहले ही खूंटी के मुरहू में भी ग्राम प्रधान व एक अन्य की हत्या हो गई थी.''






'झारखंड अपराध और घोटालों के लिए विख्यात हो चला है'
एक अन्य ट्वीट में बीजेपी नेता ने कहा कि, ''जिस सोना झारखंड की चर्चा यहां की हरियाली, खनिज संपदा और सादेपन के लिए होती थी, आज वही झारखंड पूरे देश में अपराध और घोटालों के लिए विख्यात हो चला है. अपराधी मस्त है, सरकार लूटने में व्यस्त है और जनता त्रस्त है.''   






घर के पास ही मिला शव 
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, लोहड़ी गांव के ग्राम प्रधान अशोक सिंह का शव उनके घर से ही 500 मीटर की दूरी पर मिला था. हत्या के बारे में परिजनों को तब पता चला जब देर रात तक अशोक सिंह घर नहीं पहुंचे. इसके बाद ग्राम प्रधान के परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो उनका शव घर से कुछ ही दूरी पर पानी की टंकी के पास मिला. ग्राम प्रधान का शव मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. शव मिलने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस को अब तक इस हत्याकांड के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. 


ये भी पढ़ें: 


Dumka में बेरहम पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत, जानें- कैसे खुला हत्याकांड का राज


Crime News: महज 3 रुपये के लिए दबंगों ने महिला को मार डाला, बचाने आए बेटों के साथ किया ये काम