Jharkhand BJP Leader Babulal Marandi Reaction Over Udaipur Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले में मंगलवार को 2 लोगों ने एक दर्जी की उसकी दुकान में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी थी. दोनों ने हत्या का वीडियो भी बनाया था और इसे बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर (Nupur Sharma) शर्मा की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी का बदला बताया था. उदयपुर की इस घटना का असर झारखंड (Jharkhand) की सियासत में भी देखने को देखने को मिला है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया है.


'मानवता को शर्मसार करने वाली घटना'
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की जिस प्रकार से तालिबानी तर्ज़ पर बेरहमी से हत्या की गई, वीडियो बनाकर आतंक फैलाने का प्रयास हुआ, प्रधानमंत्री तक को धमकी दी गई, यह जघन्य है और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है.''






'अपराधियों को मिले फांसी की सजा'
एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, '' हम @RajCMO से मांग करते हैं कि इस मामले में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर सुनवाई को लाईव टेलिकास्ट करवाये. ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाये. ताकि दुनिया को पता चले कि ऐसे लोगों का अंजाम क्या होता है और ऐसे आतंकी लोगों को पागलपन के हद तक पंहुचाने के पीछे कौन सी ताकतें हैं.''






आरोपियों ने बनाया हत्या का वीडियो
बता दें कि, उदयपुर के मालदास गली क्षेत्र में एक व्यक्ति का सिर काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) था जो टेलर की दुकान चलाता था. कन्हैया ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा  के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने उनकी दुकान में आए और निर्ममता से हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने हत्या का वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया. हत्या के बाद इलाके में जमकर बवाल भी हुआ. 


दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 
इस बीच, राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही प्रशासन ने राजस्थान के हर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. दिनदहाड़े निर्मम हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं और किराए के मकान में रहते हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें:


पिता ने मजदूरी की खेत गिरवी रखकर पूरी करवाई बेटी की ट्रेनिंग, और फिर हॉकी टूर्नामेंट में ब्यूटी ने दी 'ब्यूटीफुल परफॉर्मेंस'


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर CM हेमंत सोरेन ने दिया संकेत, दुविधा बरकरार