Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर हमला बोला है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी नेता सत्ता पक्ष पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है. ऐसे में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर यहां किसी भी सरकारी काम को कराना हो तो पहले चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है. आगे उन्होंने कहा कि, सीएम भ्रष्टारियों के बचाने के लिए एफआईआर भी नहीं दर्ज करने देते हैं. 


क्या है हाल-ए -झारखंड?


दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'हाल-ए -झारखण्ड.. आय प्रमाण पत्र बनवाना है-चढ़ावा चढ़ाइए. जाति प्रमाण पत्र बनवाना है-चढ़ावा चढ़ाइए. निवास प्रमाण पत्र बनवाना है-चढ़ावा चढ़ाइए. सरकारी योजनाओं में नाम जोड़ना है-चढ़ावा चढ़ाइए. योजनाओं का लाभ लेना है-चढ़ावा चढ़ाइए. जमीन का म्यूटेशन कराना है-चढ़ावा चढ़ाइए.'






'हर काम के लिए चढ़ावा चढ़ाइए'


'विभागों में सामान्य काम है-चढ़ावा चढ़ाइए. पेंशन से संबंधित कोई समस्या है-चढ़ावा चढ़ाइए. अकारण गाड़ी पकड़ी गई है-चढ़ावा चढ़ाइए. SC/ST एक्ट के फर्जी मुकदमों से बचना है-चढ़ावा चढ़ाइए. सब मिलकर बोलें, सोरेन सल्तनत ज़िंदाबाद  “फर्जी मुकदमा मुख्यमंत्री" ज़िंदाबाद, एक्सिडेंटल राजकुमार ज़िंदाबाद.'






'भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश'


बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि, 'हमारे पड़ोस में उड़ीसा सरकार भ्रष्टाचार के आरोपियों को नौकरी से बर्खास्त कर रही है और यहां हमारे झारखंड में एक्सीडेंटल राजकुमार भ्रष्टाचारियों पर  FIR दर्ज करने को भी तैयार नहीं है. उल्टे भ्रष्टाचार को छिपाने और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिये देश के मंहगे वकीलों पर जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपया खर्च कर रहे हैं. इसे कहते हैं चोर की दाढ़ी में तिनका.'





यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'