Babulal Marandi Reaction Over Jharkhand Female Cop Murder: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में बुधवार को एक महिला दारोगा की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. पशु तस्करों की गाड़ी से रौंदकर मारी गई महिला दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) के परिवार ने मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है. इस बीच झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) नेता बाबूलाल मरांडी ने भी कहा है कि, मामले की जांच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए.'


'दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई करें'
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, '' खबरों में बताया जा रहा है कि दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचल कर हत्या करने वाले गौ तस्कर रास्ते में पहले दो-दो पुलिस बैरियर तोड़कर निकल चुके थे. इसकी सूचना पुलिस को थी. लेकिन संध्या को इतनी गंभीर जानकारी दिये बग़ैर बिना पूरी तैयारी के इस गाड़ी को रोकने क्यों भेजा गया?. इस पूरे मामले में गंभीर लापरवाही के साथ ही बड़ी साज़िश की संभावना है.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, बिना विलम्ब इसके दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई करें. मामले की जांच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से करायें.''






संध्या के साथ थे 2 कांस्टेबल
बता दें कि, रांची के तुपुदाना ओपी में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात संध्या टोपनो मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को हुलहुंडू में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थीं, तब पशुओं की तस्करी करके ले जा रही एक बोलेरो पिकअप वैन ने उन्हें रौंदकर मार डाला था. इस दौरान संध्या के साथ सिर्फ 2 कांस्टेबल थे. रात लगभग पौने 2 बजे तुपुदाना के प्रभारी कन्हैया सिंह को सूचना मिली थी कि अपराधी वाहन से भाग रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर संध्या की ड्यूटी लगाई गई थी. 


'सरकार बेबस दिख रही है'
बीजेपी ने इस वारदात को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने वीडियो जारी करते कहा कि गौ तस्करी का कारोबार इस सरकार में लगातार बढ़ा है. तस्करों को राज्य सरकार का भी समर्थन प्राप्त है. ये घटना बताती है कि राज्य जंगल राज की ओर है. उन्होंने राज्य सरकार से गौ तस्करी पर रोक के लिए अविलंब सख्त कदम उठाने की मांग की है. राज्य के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि तस्करों के आगे सरकार बेबस दिख रही है. इस वारदात को अंजाम देने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उन्हें सजा दिलाई जाए.


ये भी पढ़ें: 


Lady Cop Murder: संध्या टोपनो की हत्या पर भड़के BJP नेता, बोले- 'महिला अधिकारी को मौत के मुंह में क्यों भेजा'


Jharkhand: महिला दारोगा की हत्या के बाद जेलर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाबूलाल बोले- 'झारखंड का भगवान ही मालिक है'