Babulal Marandi Reaction over Gas Leak Accident in Giridih: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव में एक कुएं की सफाई के दौरान गैस रिसाव (Gas Leak) के चलते दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल (Hospital) में दाखिल कराया गया है. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस दर्दनाक हादसे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दुख जताया है.
हादसे पर बीजेपी नेता ने जताया दुख
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, '' गिरिडीह के देवरी थानांतर्गत बरवाबाद में कुएं से जहरीली गैस के रिसाव होने से सफाई कर रहे चार मज़दूरों की मृत्यु की दुःखद जानकारी मिली. ईश्वर दुःख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें. मैं @GiridihDc और राज्य सरकार से पीड़ितों के परिजनों की उचित सहायता करने का आग्रह करता हूं.''
कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 5 मजदूर गिरजा विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति के घर में स्थित कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे. कुछ लोग ऊपर से उन्हें मदद पहुंचा रहे थे. गंदे पानी की निकासी के लिए डीजल पंप मशीन लगाई गई थी. मशीन स्टार्ट करते ही इसी दौरान कुएं के भीतर गैस रिसाव होने से नीचे उतरे सभी लोगों का दम घुटने लगा. किसी तरह सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. इनमें से 3 ने ऊपर लाए जाने के पहले ही दम तोड़ दिया था. जबकि, एक मजदूर की मौत अस्पताल में हुई.
ये भी पढ़ें: