Jharkhand Female Cop Murder: झारखंड (Jharkhand) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला दारोगा की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई है. मामला जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू का है. यहां वाहन चेकिंग के दौरान 2018 बैच की दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya Topno) को पशुओं से लदे पिकअप वैन के चालक ने कुचल दिया. महिला दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा है कि, ''भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने के चक्कर में आज झारखंड की क्या दुर्दशा हो गई, अब किसी से छिपी नहीं है.''
'अपराधियों की साजिश तो नहीं'
बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि, ''आज सुबह 3 बजे रांची के तुपुदाना थाने में पदस्थापित 2018 बैच की दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने की सूचना मिली, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. प्रथम दृष्टया ये कोई दुर्घटना नहीं लगती. कहीं ये अपराधियों की सुनियोजित साजिश तो नहीं? विनम्र श्रद्धांजलि.''
'अपराधियों की हिम्मत चरम पर है'
इसके बाद दूसरे ट्वीट में बीजेपी नेता ने कहा कि, ''झारखंड में अपराधियों की हिम्मत अपने चरम पर है. आज जिस प्रकार गौ तस्करों ने राज्य की राजधानी रांची में महिला दारोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी, उससे तो यही लगता है कि प्रतिबंधों के बावजूद गौ तस्करी का बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जिसके लिए एक पुलिस पदाधिकारी की हत्या भी कोई बड़ी बात नहीं.''
'झारखंड की क्या दुर्दशा हो गई'
एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, ''जब राज्य में पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है? भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने के चक्कर में आज झारखंड की क्या दुर्दशा हो गई, अब किसी से छिपी नहीं है. इन गिरोहों के सरगनाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें @JharkhandPolice''
जाने पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया. पशुओं से लदे पिकअप वैन चालक ने गाड़ी लेकर फरार होने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इसकी सूचना कामडारा पुलिस को दी. पुलिस ने बैरियर लगाया लेकिन चालक उसे तोड़कर भागा. इसके बाद तोरपा पुलिस ने बैरियर लगाया तो चालक वहां भी बैरियर तोड़कर भाग गया. इसके बाद सूचना खूंटी पुलिस को दी गई. खूंटी पुलिस ने रात में नाके पर चेकिंग लगाई तो वैन चालक पुलिस को चकमा देकर दूसरे रास्ते से रांची की ओर भागा. इसके बाद सूचना रांची पुलिस को दी गई.
मौके पर हो गई मौत
रांची पुलिस ने खूंटी-रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू के पास चेकिंग शुरू की. इसी बीच करीब 3 बजे एक सफेद रंग की पिकअप वैन आते हुए दिखाई दी. चेकिंग पोस्ट पर सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो दलबल के साथ थीं. उन्होंने गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दारोगा के ऊपर चढ़ा दी भागने लगा. महिला दारोगा की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद पुलिस के गश्ती दल ने पीछा किया तो वैन चालक रिंग रोड की ओर से भागा. इसी दौरान तेज रफ्तार की वजह से पिकअप वैन रिंग रोड में पलट गई. अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से कई तस्कर कूदकर भागने में सफल हुए हैं. वैन चालक पुलिस की गिरफ्त में है, अन्य की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें:
Ranchi SI Murdered: रांची में नूंह जैसी घटना! गाड़ियों की चेकिंग कर रही महिला दरोगा को पिकअप से रौंदा, मौके पर मौत
Jharkhand News: CM के करीबियों पर ED ने कसा शिकंजा, हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि को किया गिरफ्तार