Maharashtra Political Crisis: BJP नेता ने कही बड़ी बात, बोले- 'पार्टी में उद्धव जी और उनके पुत्र ही रह जाएंगे'
Ranchi News: महाराष्ट्र में जारी के सियासी संकट के बीच झारखंड में बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधा है.
Babulal Marandi Reaction Over Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी संकट को लेकर एक तरफ एमवीए (MVA) के दल बैठकें कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ गुवाहाटी (Guwahati) में बागियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) रविवार को गुवाहाटी पहुंचे और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में विधायकों के असंतुष्ट खेमे में शामिल हो गए. सूत्रों ने बताया कि सामंत गुजरात के सूरत से गुवाहाटी पहुंचे हैं. महाराष्ट्र में जारी के सियासी संकट के बीच झारखंड में बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधा है.
शिवसेना को बताया ''पारिवारिक सेना पार्टी''
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि, ''सुना है शिवसेना के एक और मंत्री उदय सामंत भी गुवाहाटी पंहुच कर शिंदे खेमे में शामिल हो गये हैं. लगता है वो दिन दूर नहीं जब बाला साहेब वाली ''पारिवारिक सेना पार्टी'' में सिर्फ़ उद्धव जी और उनके पुत्र ही रह जाएंगे.''
सुना है शिवसेना के एक और मंत्री उदय सामंत भी गोहाटी पंहुच कर सिंदे ख़ेमे में शामिल हो गये हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 27, 2022
लगता है वो दिन दूर नहीं जब बाला साहेब वाली “पारिवारिक सेना पार्टी” में सिर्फ़ उद्धव जी और उनके पुत्र ही रह जायेंगे।
सीएम उद्धव ठाकरे ने लिया बड़ा एक्शन
इस बीच बता दें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा कदम उठाते हुए शिवसेना (Shiv Sena) के बागी मंत्रियों को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह दूसरी मंत्रियों को शामिल किया है. इसमें एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं. शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद चल रही लड़ाई के बाद इस एक्शन के बारे में दो दिन पहले ही खबर आई थी कि एकनाथ शिंदे समेत 9 मंत्रियों के पद जाने वाले हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: