Jharkhand Politics: झारखंड में लव जिहादियों की बढ़ गई हिम्मत! BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन को याद दिलाया राजधर्म
Ranchi: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, राज्य में ऐसी घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है. अभी गिरिडीह का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब रामगढ़ में ऐसा दुःसाहस दिखा.

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर करारा हमला बोला है. उन्होंने लव जिहाद के मुद्दे को लेकर सोरेन सरकार पर तंज कसा है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि,'झारखंड में लव जिहादियों की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि सजा काट के आने के बाद भी न प्रशासन का डर है, ना फिर से पकड़े जाने का. विगत 14 जनवरी को अरमान खान ने लव जिहाद में रामगढ़ की ममता की निर्ममता से हत्या कर दी.'
बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि, 'ममता की हत्या के बाद अरमान का भाई आरजू खान ममता की बहन को जान से मारने की धमकी देने लगा.
उक्त मामले में काफी दबाव के बाद आरजू की गिरफ्तारी हुई. अब वहीं आरजू खान जेल से निकलकर फिर से एक लड़की पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाते हुए कल रात 8 अन्य अपराधियों के साथ जबरन उसके घर घुसकर लड़की को जान से मारने का प्रयास किया. यह एक अत्यंत गंभीर मामला है, ऐसे लोगों को कौन संरक्षण देता है? जो दोबारा ऐसे अपराध करने पर भी नहीं हिचकते हैं.'
झारखंड में लव जिहादियों की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि सजा काट के आने के बाद भी न प्रशासन का डर है, ना फिर से पकड़े जाने का।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 1, 2023
विगत 14 जनवरी को अरमान खान ने लव जिहाद में रामगढ़ की ममता की निर्ममता से हत्या कर दी।
ममता की हत्या के बाद अरमान का भाई आरजू खान ममता की बहन को जान से मारने… pic.twitter.com/D5B1ZCXk65
सीएम से कही ये बात
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, राज्य में ऐसी घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है. अभी गिरिडीह का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब रामगढ़ में ऐसा दुःसाहस दिखा. सीएम को भले ही #KeralaStory एक काल्पनिक फिल्म मात्र लगती हो, लेकिन झारखंड में बड़े पैमाने पर ऐसा षड्यंत्र चल रहा है, इन षड्यंत्रों को रोकने की दिशा में अपना राजधर्म निभाइए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

