Opposition Meeting: बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी करने के लिए पटना में विपक्षी दलों ने बैठक की. बता दें कि, विपक्षियों ने पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए महाजुटान किया, जिसके बाद से बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमला बोल रही है. ऐसे में झारखंड बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने विपक्ष एकजुटता को लेकर राहुल गांधी, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार पर तंज किया है.
बाबूलाल मरांडी ने विपक्ष पर बोला हमला
दरअसल, बीजेपी नेता ने ट्वीट किया कि, 'विपक्षी एकता में सेल्फ मेड इंसान बिल्कुल नहीं चलेगा, चाहे वो केजरीवाल हों, ममता बनर्जी हों, केसीआर हों या मायावती. यहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी. विपक्षी एकता दरअसल उन परिवारों का जमावड़ा है जो हमेशा से भारत पर राज करते रहे हैं. नीचे की तस्वीर में ममता दीदी शायद कह रही हैं कि, अच्छा तो हम चलते हैं.'
बाबूलाल मरांडी ने नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात
वहीं इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा था कि, 'मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था. नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे.आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए इनकी तस्वीरें देखता हूं तो लगता कि राजनीति में क्या से क्या हो गया.'