Jharkhand News: झारखंड में सियासी उठापटक के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के 40 विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैं. वहीं नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नए सीएम बनने पर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बधाई दी है. साथ ही उन्होंने इस सियासी घमासान पर गठबंधन के विधायकों को झारखंड से बाहर ले जाने पर तंज कसा है.
बाबूलाल मरांडी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा, "हम कैसे बता सकते हैं कि वो मेजोरिटी पा लेंगे. उनके भीतर जो भय का माहौल है, वो समझ से परे है. ये किससे डर रहे हैं जबकि उनकी सरकार है. पूरा शासन तंत्र उनके पास है. उन्हें अपने लोगों से डर है. हमको लग रहा है विधायक उनके साथ नहीं हैं, इसलिए यहां से हैदराबाद ले गए हैं. वरना क्यों ले जाएंगे? अपने विधायकों से डर है. हम सरकार बनाने की कोशिश नहीं कर रहे."
वहीं मरांडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. बाबूलाल मरांडी ने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी की कोई नहीं सुनता है.
इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को चंपई सोरेन को झारखंड का नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि बिचौलियों, लुटेरों, दलाल और भ्रष्टाचारियों से झारखंड को मुक्त कराएं.
झारखंड के 35 से ज्यादा विधायक शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे और उन्हें शहर के बाहरी इलाके में एक रिसॉर्ट में ले जाया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक रांची से दो चार्टर्ड विमानों से शहर के बेगमपेट हवाई अड्डे पहुंचे। कुछ कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया. झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से जुड़े विधायकों को बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच दो बसों में शमीरपेट के एक रिसॉर्ट में ले जाया गया.
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: 'बंद लिफाफे में चंपई सोरेन का नाम छोड़ गए थे हेमंत सोरेन', JMM सांसद का बड़ा खुलासा