Jharkhand News: बीजेपी नेता की हत्या कर शव को पेड़ से लड़काया, 16 पर दर्ज हुई FIR
Palamu: पलामू जिले में बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मनातू मंडल के अध्यक्ष का शव पेड़ पर लटकता देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
Jharkhand News: झारखंड के पलामू (Palamu) जिले में गुरुवार को एक बीजेपी नेता का शव पेड़ से लटकता देख इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मनातू मंडल के अध्यक्ष प्रमोद सिंह (उम्र 35 वर्ष) का शव गुरुवार सुबह पेड़ से लटकते हुए मिला. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (लेसलीगंज) आलोक कुमार टूटी ने बताया कि वह बुधवार शाम पांच बजे अपने घर से निकले थे और इसके बाद से लापता थे. उनका शव एक सूनसान इलाके में पेड़ से झूलता हुआ पाया गया. वहीं प्रमोद सिंह के परिवारवालों ने एक जमीन विवाद को लेकर उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रमोद को मारकर उसे खुदकुशी का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया गया.
बीजेपी नेता के परिजनों ने आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर सेमरी-मनातू मेड रोड पर चक्का जाम कर दिया है. वहीं इस मामले में मृतक के पिता नंद देव सिंह ने मनातू थाना में 16 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम पांच बजे प्रमोद सिंह ने परिजनों से कहा था कि एक व्यक्ति से बकाया पैसा लेकर 20 मिनट में लौट आएंगे. इस दौरान उसने घर पर ही मोबाइल छोड़ दिया था, लेकिन रात नौ बजे तक उसके घर नहीं लौटने पर घरवालों ने दोस्तों को फोन कर पूछा तो कोई भी उनके बारे में नहीं बता सका. इसके बाद परिवार के लोगों ने प्रमोद को खोजना शुरू किया.
बीजेपी नेता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश
वहीं में ही वीरेंद्र सिंह के घर के पास सड़क किनारे उसकी मोटरसाइकिल फेंकी हुई थी. काफी खोजबीन के बाद भी रात में प्रमोद का पता नहीं चला. इधर गुरुवार की सुबह प्रमोद का शव पेड़ पर टंगा देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. गांव वालों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मनातू-सेमरी मुख्य पथ को जाम कर दिया है. बीजेपी नेता की हत्या की सूचना मिलने पर पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता, एसडीपीओ आलोक टूटी, थाना प्रभारी कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया.