Jharkhand News: झारखंड पुलिस (Gujarat Police) ने गुमला (Gumla) के बीजेपी नेता सुमित केशरी हत्याकांड (BJP leader Sumit Keshri murder case) का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने उनसे बतौर रंगदारी दो लाख रुपए मांगे थे. देने से इनकार करने पर गोली मारकर और पत्थर से कूचकर उनकी हत्या कर दी गई थी. गुमला के एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब (SP Dr. Ehtesham Waqarib) ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
बीते 9 जनवरी को हुई थी हत्या
बता दें कि बीते 9 जनवरी की रात बीजेपी नेता सुमित केसरी (BJP leader Sumit Keshri) व्यावसायिक कार्य के सिलसिले में पालकोट बाजार में थे. इसी दौरान दो युवकों ने उन्हें कब्जे में ले लिया और उन्हीं की बाइक पर बिठाकर रोकेडेगा मोड़ ले गए. वहां उन्हें कई गोलियां मारी गई और इसके बाद उनके सिर को पत्थर से कूच दिया गया था. गंभीर हालत में उन्हें रांची के एक हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जहां 14 जनवरी को उनकी मौत हो गई थी. इस हत्या के विरोध में गुमला का पालकोट बाजार एक दिन बंद रहा था. उनकी मौत से गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए थे.
पुलिस ने इन अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पारस राम, मोहन गोप, बासिल इंदवार और नारायण सिंह उर्फ रामलाल सिंह का नाम शामिल है. पारस राम गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि अन्य तीन अपराधी पालकोट थाना क्षेत्र के ही हैं. इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधी विक्रम सिंह और संजय उरांव फरार हैं. पुलिस का दावा है कि इन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Accident News: झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार वाहन ने चार लोगों को कुचला, सभी की मौत