Jharkhand: BJP नेताओं की शर्मनाक करतूत, शख्स को लात-घूसों से पीटा, कराई उठक-बैठक
Dhanbad News: धनबाद में बीजेपी नेताओं ने बीच सड़क पर शख्स को ना सिर्फ लात-घूसों से पीटा बल्कि उठक-बैठक भी कराई. आप भी जानें आखिर ये पूा मामला क्या था.
![Jharkhand: BJP नेताओं की शर्मनाक करतूत, शख्स को लात-घूसों से पीटा, कराई उठक-बैठक Jharkhand bjp leaders and workers assaulted man in dhanbad, know inside story ann Jharkhand: BJP नेताओं की शर्मनाक करतूत, शख्स को लात-घूसों से पीटा, कराई उठक-बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/14e4356ba56aa163cdb23fbd145248c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Workers Assaulted Man in Dhanbad: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में बीजेपी नेताओं की शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां एक शख्स को बीजेपी नेता के खिलाफ अभद्रता भारी पड़ गई. इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने बीच सड़क पर शख्स को ना सिर्फ लात-घूसों से पीटा बल्कि उठक-बैठक भी कराई. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बीजेपी नेता धनबाद में पंजाब सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर धरना दे रहे थे. तभी एक शख्स ने बीजेपी के किसी नेता के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया. फिर क्या था कुछ नेताओं ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी. पिटाई पड़ते ही शख्स को अपनी गलती मानते हुए हाथ जोड़ लिए.
भाजपा नेता कर रहे हैं हवन-पूजन
इस बीच ये भी बता दें कि, जमशेदपुर के टेल्को स्थित राम मंदिर में भी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हवन-पूजन और यज्ञ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस जगह ये घटना हुई वहां से पाकिस्तान महज 10 किलोमीटर की दूरी पर था. पंजाब सरकार प्रधानमंत्री की हत्या करवाना चाहती थी मगर वो शिव भक्त हैं, इसलिए भगवान शिव ने उन्हें बचा लिया और वो सकुशल वापस लौट गए.
भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस
यहां ये भी बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा (BJP) नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में बृहस्पतिवार को भाजपा की तरफ से मशाल जुलूस और जनाक्रोश रैली निकाली गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार और कांग्रेस (Congress) के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निशाना साधा. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (Raghubar Das) समेत सांसद विद्युत वरण महतो और भारी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: जानें- किसने कहा पंजाब सरकार करवाना चाहती थी PM मोदी की हत्या, भगवान शिव ने बचा लिया
Jharkhand Weather Update: झारखंड में जल्द हो सकती है बारिश, जानें- आने वाले दिनों के मौसम का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)