Jharkhand News: झारखंड के रांची (Ranchi) में 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं को नोटिस भेजा गया है. वहीं पुलिस अब इन नेताओं से पूछताछ करेगी. दरअसल, सचिवालय घेराव को लेकर अब धुर्वा थाने की पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत कई नेताओं को 41-ए के तहत नोटिस जारी किया है. नोटिस में इन सबको 22 अप्रैल को थाने पहुंचने के लिए कहा गया है. जहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. बता दें कि 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव के दौरान हुई पत्थरबाजी को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इन नेताओं पर दंगा भड़काने से लेकर सरकारी निर्देशों का उलंघन करने का आरोप है. वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी की शिकायत पर सांसद संजय सेठ, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद समीर उरांव, सांसद सुनील कुमार सिंह, सांसद अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक अमित मंडल, विधायक बाबूलाल मरांडी, विधायक विरंची नारायण सिंह, पांकी के श्यामनंदन ओझा, शत्रुघ्न सिंह, आरती कुजूर, जमशेदपुर के प्रदीप मुखर्जी, अनीता सोरेन, मुनचुन राय, उमेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. बता दें कि झारखंड प्रदेश बीजेपी ने राज्य की हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार, घोटाला और विभिन्न मोर्चों पर विफलता का आरोप लगाते हुए 11 अप्रैल को सचिवालय घेरने का ऐलान किया था. इसके पहले रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में पूरे प्रदेश से आए हजारों कार्यकर्ता जुटे, जहां पार्टी के नेताओं ने उन्हें संबोधित किया.
क्या है पूरा मामला?
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य सरकार के अत्याचार को बर्दाश्त करने को जनता अब तैयार नहीं. हम सब यहां संकल्प लें कि अब इस सरकार को लूट की छूट नहीं देंगे. वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी की शिकायत में कहा गया था कि प्रशासन के द्वारा धारा 144 लागू करने के बावजूद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग उखाड़ने व हटाने की प्रयास किया. साथ ही उपद्रव मचाने लगे, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल व दंडाधिकारी को निशाना बनाते हुए बोतल फेंका और पत्थरबाजी की. पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे बैरिकेडिंग तोड़कर सचिवालय जाने का प्रयास करते रहे.
यह भी पढ़ें: Dumka News: दुमका पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कैश भी बरामद