(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: महाराष्ट्र का CM बनने पर एकनाथ शिंदे को झारखंड के BJP नेताओं ने दी बधाई, जानें क्या कहा
Ranchi News: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को झरखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) और बाबूलाल मरांडी ने को बधाई दी है.
Eknath Shinde Become Maharashtra Chief Minister: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शपथ (Oath) ले ली है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) पद की शपथ ग्रहण की है. इस बीच झरखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) और बाबूलाल मरांडी ने एकनाथ शिंदे को बधाई दी है.
रघुवर दास ने बधाई
रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि, '' महाराष्ट्र में NDA सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए श्री @mieknathshinde जी को हार्दिक बधाई. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार विकास के नए आयाम गढ़ेगी.'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, '' महाराष्ट्र की NDA सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए @Dev_Fadnavis जी को आत्मीय बधाई. देवेंद्र जी ने बड़े मन का परिचय दिया है. उनके यशस्वी कार्यकाल की कामना करता हूं.''
महाराष्ट्र में NDA सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए श्री @mieknathshinde जी को हार्दिक बधाई।
— Raghubar Das (@dasraghubar) June 30, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार विकास के नए आयाम गढ़ेगी। pic.twitter.com/r05nlfSzek
बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाये जा रहे @mieknathshinde जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि शिंदे जी बाला साहब ठाकरे के आदर्शों, मूल विचारधारा एवं जनाकांक्षा पर काम कर महाराष्ट्र वासियों के सपने को वास्तविक रूप में साकार करेंगे.''
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाये जा रहे @mieknathshinde जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 30, 2022
मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि सिंदे जी बाला साहब ठाकरे के आदर्शों,मूल विचारधारा एवं जनाकांक्षा पर काम कर महाराष्ट्र वासियों के सपने को वास्तविक रूप में साकार करेंगे। pic.twitter.com/OCZyJANavI
एकनाथ शिंदे ने की फडणवीस की तारीफ
सीएम के नाम की घोषणा के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा था कि पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाया है. उन्होंने कहा, "देवेंद्र फडणवीस जैसा इंसान मिलना मुश्किल है, जिसके पास 120 विधायक हैं कोई भी ऐसा नहीं करता. पंचायत या नगर निकाय प्रमुख का पद भी कोई नहीं जाने देता, ये मुख्यमंत्री का पद है."
ये भी पढ़ें: