Jharkhand: खूंटी में नाबालिग लड़की के साथ हुए यौन शोषण मामले पर भड़के BJP सांसद, कह दी बड़ी बात
Khunti News: झारखंड के खूंटी (Khunti) में नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने राज्य सरकार पर निशाना है.
Jharkhand Politics Over Khunti Sexual Abuse Case: झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Khunti) जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में फखरुद्दीन (Fakhruddin) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता आदिवासी समुदाय से है. आरोपी लड़की को झांसा देकर उसका यौन शोषण (Sexual Exploitation) कर रहा था. पीड़िता के गर्भवती (Pregnant) होने पर पूरे मामले की सच्चाई सामने आई. मामले को लेकर बीजेपी और हिन्दुत्ववादी संगठन सरकार पर हमलावर हैं. गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस पूरी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
'इस्लामीकरण की ओर बढ़ता हमारा राज्य'
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि, "झारखंड में ग्रूमिंग गैंग का अभी अभी एक कारनामा खूंटी जिले से मिला. 15 साल की आदिवासी लड़की का फखरुद्दीन ने बलात्कार किया. लड़की गर्भवती हुई तो जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया. इस्लामीकरण की ओर बढ़ता हमारा राज्य."
झारखंड में Grooming gang का अभी अभी एक कारनामा खूँटी ज़िले से मिला 15 साल की आदिवासी लड़की का फकरुददीन ने बलात्कार किया,गर्भवती कर जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया ।इस्लामीकरण की ओर बढ़ता हमारा राज्य
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 5, 2022
'आदिवासियों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा'
मामले को लेकर झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Maandi) ने भी ट्वीट कर कहा कि, '' खूंटी ज़िले के कर्रा प्रखंड में एक और नाबालिग आदिवासी युवती के लव जिहाद का शिकार होने की घटना से मन विचलित है. पुलिस ने यौन शोषण कर बच्ची को गर्भवती करने के आरोपी को भी नाबालिग बता गिरफ़्तारी के बाद रांची के सुधार गृह भेज दिया है. इस तरह लव जिहादी बाढ़ से तो झारखंड में आदिवासियों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा. लेकिन तुष्टिकरण के पैरों तले दबे हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ऐसी लोमहर्षक घटनाएं भी सामान्य बात दिखती है. भगवान इन्हें थोड़ी सदबुद्धि दे दे.''
पीड़िता ने बताई ये बात
मामले को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया कि, शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया है. लड़की के मुताबिक, मोबाइल चैटिंग के जरिए युवक से बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ. प्यार-मोहब्बत का वास्ता देकर लड़के ने यौन शोषण किया. एसपी अमन कुमार (Aman Kumar) ने बताया कि शिकायत के बाद नाबालिग लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को पकड़ लिया गया है.
ये भी जानें
गौरतलब है कि, इससे पहले दुमका (Dumka) और लोहरदगा (Lohardaga) से भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं. दुमका में आदिवासी लड़की के यौन शोषण के बाद उसकी हत्या के आरोप में अरमान अंसारी और लोहरदगा में यौन शोषित लड़की को कुएं में धकेलकर उसे पत्थर से कुचलने की कोशिश की घटना में रब्बानी अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: