Jharkhand News: बीजेपी सांसद का किया दावा - 1800 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को हो रही छुट्टी, NIA करे जांच
Nishikant Dubey News:बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि, झारखंड में 1800 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी की जा रही है. इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच की मांग की है.
![Jharkhand News: बीजेपी सांसद का किया दावा - 1800 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को हो रही छुट्टी, NIA करे जांच Jharkhand, BJP MP Nishikant Dubey claimed - 1800 schools are getting holiday on Friday instead of Sunday, NIA should investigate Jharkhand News: बीजेपी सांसद का किया दावा - 1800 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को हो रही छुट्टी, NIA करे जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/117db1e6ab4ad9dbfe88622a68d581021659365414_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nishikant Dubey Demands Investigation From NIA: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने शुक्रवार को लोकसभा में दावा किया कि, हमारा देश इस्लामीकरण की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि, झारखंड (Jharkhand) के 1800 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी हो रही है. इस मामले में उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच करवाने की मांग की है.
स्कूलों में की जा रही शुक्रवार की छुट्टी
उन्होंने बताया कि, उनके राज्य के पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा और जामताड़ा जिलों में फैले 1800 स्कूलों रविवार के जगह शुक्रवार को स्कूल बंद रहने का फैसला किया गया है. जो बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा. साथ ही ये भी बताया कि, कई स्कूलों ने बिना किसी आधिकारिक मंजूरी के अपने नाम के आगे उर्दू शब्द लगा दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा, ‘देश इस्लामीकरण की तरफ बढ़ रहा है और झारखंड उसे रास्ता दे रहा है. इसकी एनआईए से जांच कराई जाए.
सांसद ने की स्कूलों की फंडिंग रोकने की अपील
निशिकांत दुबे ने आगे ये भी कहा कि, झारखंड में जो कुछ हो रहा है, वो इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां बांग्लादेश पास में ही है. उन्होंने कहा कि, ये देश के इस्लामीकरण के प्रयास का हिस्सा है. वहीं उन्होंने केंद्र से ऐसे स्कूलों की फंडिंग रोकने का आग्रह भी किया है.
शिक्षा मंत्री ने दिए थे जांच के आदेश
बताते चलें कि, झारखंड के कई जिलों में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी देने का मामला सामने आया था. जिसके बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जांच के आदेश दिए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)