Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बाकी हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच सियासी पारा उफान पर है. सियासी गलियारों में इसको लेकर कई दावे किए जा रहे हैं.
दूसरी तरफ सियासी दलों के दिग्गज के एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप करने से नहीं चूक रहे हैं. इस बीच गोड्डा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता प्रदेश सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है.
निशिकांत दुबे का तंज
सोशल मीडिया प्लेफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट संदेश में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा, "झारखंड में कांग्रेस के मंत्री बन्ना गुप्ता ने हेमंत सोरेन को रावण कहा है." निशिकांत दुबे ने मंत्री बन्ना गुप्ता से तंजिया अंदाज में सवाल करते हुए लिखा, "अगर चंपई सोरेन विभीषण हैं तो बन्ना गुप्ता रावण कौन है?"
बन्ना गुप्ता ने क्या कहा?
दरअसल, बीते दिनों चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए. मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक प्रेस रिलीज में कहा था कि "जब भी झारखंड का इतिहास लिखा जाएगा तब चंपई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा. जिस पार्टी और माटी ने उनको सब कुछ दिया उसको ठुकराकर, अपने आत्मसम्मान को गिरवी रखकर वह सरकार को तोड़ने का काम कर रहे हैं."
इस दौरान कांग्रेस नेता बन्न गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि "गुरुजी ने एक आम इंसान को जमशेदपुर से निकाल कर पहचान दिलाई. जब भी प्रदेश में जेएमएम की सरकार बनी, उसमें उन्हें मंत्री बनाया गया, उनके हर फैसले का सम्मान किया गया."
उन्होंने कहा कि "हालांकि इसके बदले चंपई दा ने राज्य को मौका परस्ती के दलदल में झोंकना कोशिश की है. हेमंत सोरेन जब जेल जाने लगे तो उन्होंने सभी सत्ता पक्ष के विधायकों से चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही, तो हम सभी ने हेमंत सोरेन की बात मानी."
कांग्रेस नेता और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बन्नी गुप्ता के इस बयान के बाद प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को तुलना विभीषण से की है.
ये भी पढ़ें: Champai Soren: क्या बीजेपी में शामिल नहीं होंगे चंपई सोरेन? बोले- 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि...'