Jharkhand News: राज्यसभा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप कुमार वर्मा ने झारखंड के कुछ जिलों में घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है. साथ ही ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने की सरकार से मांग की है. बीजेपी सदस्य प्रदीप वर्मा ने विशेष उल्लेख के जरिए यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्रों विशेषकर संथाल परगना के छह जिलों में घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इससे आदिवासी बेटियों का आर्थिक और दैहिक शोषण हो रहा है.


उन्होंने कहा कि सामूहिक धर्म परिवर्तन की घटनाएं भी हो रही हैं. प्रदीप वर्मा ने कहा कि हाल के लोकसभा चुनावों में देखा गया कि साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा आदि जिलों में समुदाय विशेष की बहुलता वाले मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या में 50 से 100 प्रतिशत की बेतहाशा बढ़ोतरी हुई. उन्होंने कहा कि यह जाली आधार कार्ड बनवाने और मतदाता सूची में घुसपैठियों के नाम चढ़वाने का परिणाम है.


उन्होंने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह न केवल देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरनाक है, बल्कि यह आगे चलकर लोकतंत्र को भी प्रभावित कर सकता है. उन्होंने ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने की सरकार से मांग की है. विशेष उल्लेख के जरिए ही बीजेपी के सिकंदर कुमार ने कालका-शिमला रेललाइन के जीर्णोद्धार की मांग की. वहीं द्रमुक सदस्य पी विल्सन ने टोल प्लाजा से जुड़ा मुद्दा उठाया.


राज्यसभा में ये मुद्दे भी उठाए गए
बीजेपी के नरेश बंसल ने बैंकों में बचत खातों में न्यूनतम राशि नहीं होने पर लगने वाले जुर्माने का मुद्दा उठाया और कहा कि इससे बैंकों को 21,000 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. राजद सदस्य एडी सिंह ने दक्षिण बिहार के जलाशयों के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठाया, जबकि बीजेपी के भीम सिंह ने 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किए जाने की मांग की.    


कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित एक बाईपास सड़क परियोजना को निरस्त करने की मांग की. इसके साथ ही माकपा के वी शिवदासन, कांग्रेस की जेबी माथेर हिशाम, बीजेपी के ईरण कडाडी, बृजलाल, धर्मशीला गुप्ता, दोरजी लेपचा, भाकपा के संतोष कुमार पी सहित कई अन्य सदस्यों ने भी विशेष उल्लेख के जरिए लोक महत्व से जुड़े अपने-अपने मुद्दे उठाए.



Shravani Mela: बाबा बासुकिनाथ का क्या है इतिहास? यहां एक माह के श्रावणी मेले में उमड़ती है भक्तों की भीड़