Jharkhand Politics News: पिछले कुछ समय से गौ तस्करी को लेकर झारखंड (Jharkhand) में राजनीति चरम पर है. आज यानि 28 दिसंबर को बीजेपी सांसद ​डॉ. निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने इसे और तूल दे दिया. ताजा मामला ये है कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद ने तस्करी (Cow Smuggling) के जरिए बांग्लादेश भेजे जा रहे 10 हजार गायों को तस्करों के हाथों से मुक्त कराने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर हमला बोल दिया है. 


पुलिस के हवाले किए 2 गौ तस्कर
बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने ताजा ट्वीठ में सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो झारखंड में तरक्की नहीं तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं. गौ तस्करी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे सीधे सीएम का हाथ है. वहीं, गौ तस्करी करवा रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंंने लिखा है ​कि बुधवार सुबह पांच जे गोड्डा लोकसभा के सरैयाहाट में 10 हजार से अधिक गौ माता को बचाने का काम हमने किया. इन सभी को सीएम हेमंत सोरेने बांग्लादेश तस्करी के जरिए भेज रहे हैं. इतना ही नहीं, मोइउद्दीन व अली अंसारी नाम के गौ तस्कर को पुलिस के हवाले करने का भी उन्होंने दावा किया है. 



3 माह पहले सीएम को दी थी इस बात की चेतावनी
इससे पहले 25 अगस्त को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने आठ माह से अटके पड़े एयरपोर्ट अप्रोच रोड के निर्माण में अडंगा डालने को लेकर सीएम हेमंत सोने पर मुकदमा चलाने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि पथ निर्माण विभाग सीएम हेमेंत सोरेन के पास ही है। इसके बावजूद एप्रोच रोड का निर्माण चंदे की राशि से कराने का काम उनके आदमियों द्वारा किया जा रहा है.सीएम हेमंत सोरेन संथालपरगना को हमेशा पिछड़ा ही बनाए रखना चाहते हैं. बता दें कि झारखंड में गौ तस्करी बड़ा सियासी मुद्दा है. गौ तस्करी के मुद्दे को बीजेपी नेता लगातार उठा रहे हैं. हालांकि, इस मामले में सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि इसको लेकर बीजेपी वाले सिर्फ राजनीति (Jharkhand Politics) कर रहे हैं.