(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Politics: स्कूलों का नाम बदलने से गरमाई राजनीति, प्रदेश BJP अध्यक्ष बोले- 'हेमंत को हिंदू शब्द से एलर्जी इसीलिए...'
Jharkhand News: दीपक प्रकाश ने तंज कसते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार के संरक्षक तीन मुख्यमंत्रियों का रांची में संगम हुआ है. मुख्यमंत्रियों के संगम ने भगवान बिरसा मुंडा की भूमि को अपवित्र किया है.
Jharkhand Politics: झारखंड के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने स्कूलों के नाम बदलने पर सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि, हेमंत सरकार को हिंदू शब्द से एलर्जी है, इसीलिए 100 साल पुराने स्कूलों के नाम बदले जा रहे हैं. इन स्कूलों से हिंदू शब्द हटाए जा रहे हैं. यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जिन स्कूलों में बिना भेदभाव के सभी पंथ, जाति और समाज के बच्चे पढ़कर राज्य का नाम रोशन करते रहे हैं. उन स्कूलों का नाम तुष्टीकरण के तहत बदला जा रहा है.
वहीं दीपक प्रकाश ने तंज कसते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार के संरक्षक तीन मुख्यमंत्रियों का रांची में संगम हुआ है. दरअसल, शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री आवास में हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरोप लगाया कि, भ्रष्टाचार के पोषक और संरक्षक इन मुख्यमंत्रियों के संगम ने भगवान बिरसा मुंडा की भूमि को अपवित्र किया है.
आप पार्टी के कारनामे जगजाहिर- प्रकाश
अन्ना हजारे के आदशों को ठेंगा दिखाने वाली आप पार्टी के सरकारों की कथनी और करनी का अंतर उजागर हो चुका है. शराब घोटाले में केजरीवाल सरकार के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री का चरित्र जगजाहिर है. भ्रष्टाचार के आरोप में बीजेपी के आंदोलन पर पंजाब के दो मंत्री विजय सिंगला और सौजा सिंह को बर्खास्त करना पड़ा है. भटिंडा के विधायक अमित रतन सरेआम रिश्वत लेते पकड़े गए. विधायक गोल्डी कंबोज के पिता पर भी सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं. एक मंत्री लालचंद कतारुजा महिला उत्पीड़न का आरोपी है
लव जिहाद की घटनाओं में बढ़ोतरी
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि, राज्य में बिजली की दर घटाने की बात कर सत्ता प्राप्त करने वाली महा गठबंधन सरकार गरीब किसानों और आम आदमी पर कहर ढा रही है. राज्य के उद्योगपति बिजली की कम आपूर्ति से राज्य छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. वहीं बचे-खुचे एमएसएमई के उत्पाद महंगे होंगे. उन्होंने बढ़ी हुई बिजली की दर का विरोध करते हुए इसे जनहित में राज्य सरकार से जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की. दीपक प्रकाश ने कहा कि, झारखंड की सत्ता पर काबिज हेमंत सरकार के कार्यकाल में लव जिहाद की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण नहीं करने पर लड़कियों की हत्या की जा रही है. इससे राज्यभर में सबसे ज्यादा आदिवासी और दलित वर्ग की बहन-बेटियां प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि हेमंत सरकार में थोड़ी भी हिम्मत है, तो वह फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से पीड़िताओं को न्याय दिलाएं.