Jharkhand Naxal attack on former MLA Gurucharan Nayak: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम नक्सली हमले में भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक की जान बाल-बाल बच गई. लेकिन, पूर्व विधायक की सुरक्षा में तैनात 2 सुरक्षाकर्मियों को नक्सलियों ने मार डाला. इसी घटना के बाद से राज्य सरकार पर भाजपा पूरी तरह हमलावर है. भाजपा ने इसे राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की विफलता बताया है. भाजपा इस मामले के विरोध में आज पूरे राज्य में हेमंत सरकार का पुतला दहन करेगी. इसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी गुरुचरण नायक के साथ शामिल होंगे. इस बीच हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि ये सरकार राज्य के नागरिकों को सुरक्षा दे पाने में असफल रही है. प्रदेश में अपराधियों और नक्सलियों का आतंक बढ़ गया है और सरकार खुद में मस्त है.


भाजपा के पूर्व विधायक पर नक्सली हमला   
आपको बता दें कि मंगलवार देर शाम मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने उस वक्त हमला किया था जब वो गोइलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुवां के एक प्रोजेक्ट स्कूल में आयोजित एक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. विधायक के प्रोजेक्ट स्कूल पहुंचने की जानकारी नक्सलियों को पहले से थी और शाम करीब छह-साढ़े छह बजे के बीच करीब 15-20 नक्सली वहां पहुंच कर हथियार लहराने लगे. नक्सलियों ने इसी बीच पूर्व विधायक के तीनों बॉडीगार्ड को अपने कब्जे में ले लिया और उनके हथियार छीन लिए. हालांकि, ग्रामीणों की सहायता से पूर्व विधायक नायक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे और वहां से भाग निकले.


घटना में मारे गए 2 बॉडीगार्ड  
राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों ने विधयाक के दो बॉडीगार्ड की हत्या कर दी है जबकि तीसरा बॉडीगार्ड नक्सलियों के चंगुल से अपनी जान बचाने में सफल रहा. पुलिस महानिदेशक ने इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की और ये भी बताया कि दोनों सुरक्षाकर्मियों की लाश बरामद कर ली गई है. वहीं, तीसरा बॉडीगार्ड राम टुडू घायल हो गया है जिसका अभी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें:


झारखंड में माओवादी हमले में बाल-बाल बचे पूर्व BJP विधायक, नक्सलियों ने दो सुरक्षाकर्मियों के गले काटे