Ranchi : झारखंड सरकार की गलत नीतियों की दुहाई देते हुए प्रदेश बीजेपी ने मंगलवार को झारखंड सचिवालय घेराव का मन बना लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज झारखंड कहार रहा है, दर्द से व्याकुल हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टीकरण की राजनीति ने पूरे प्रदेश को बदनाम करने का काम किया है. राज्य में नौजवानों के के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है. वोट बैंक के नाम पर झारखंड में अपराधियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है.


बीजेपी इन सवालों पर झारखंड की तमाम जनता की आवाज बनकर इंसाफ मांगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस तरह की सरकार की राजनीति के खिलाफ कील ठोकने का काम कर रही है. जहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठते हैं उस झारखंड सचिवालय पर 11 तारीख को जोरदार प्रदर्शन करने की बात कही. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा कि 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है."


अगर कानून तोड़ा तो खैर नहीं : कांग्रेस


 कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बीजेपी के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि बीजेपी आज उल्टी धारा बहा रही है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों की जगह राज्य सरकार का नाम ले रही है. जिस प्रकार देश की अर्थव्यवस्था हिल चुकी है, जिस प्रकार डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है, जिस प्रकार बैंक के घोटाले सामने आ रहे हैं, जिस प्रकार अडानी 609 से 1 नंबर के उद्योगपति बन गया है, अब जनता इनका जबाब जानना चाहती है. उन्होंने साफ कहा कि चाहे वो कितना भी सचिवालय का घेराव कर लें, 2024 के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी शांति से अपनी बात रखे तो सभी को अपनी बातें रखने का अधिकार है. अगर आंदोलन के जरिए कानून तोड़ने का प्रयास होगा तो कानून के तहत उचित कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी.


ये भी पढ़ें : Jamshedpur Violence : जमशेदपर में तनाव के बीच धारा 144 लागू, प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील