Jharkhand BJP Protest: राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को लेकर (Congress) कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार (Ajay Kumar) के बयान पर बीजेपी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. झारखंड प्रदेश बीजेपी ने अजय कुमार के बयान को आदिवासी विरोधी और अलोकतांत्रिक बताते हुए बृहस्पतिवार शाम को रांची (Ranchi) में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का पुतला दहन किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घटिया बयान से आज पूरे देश को पता चल गया कि उनके भीतर आदिवासियों के प्रति कितनी घृणा है.


'कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है'
दीपक प्रकाश ने कहा कि अजय कुमार के बयान से कांग्रेस का चाल, चरित्र और आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. महानगर बीजेपी अध्यक्ष केके गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव समेत अन्य ने भी अजय कुमार पर जमकर निशाना साधा. इससे पूर्व बीजेपी, रांची महानगर के सभी 17 सांगठनिक मंडलों से पार्टी कार्यकर्ता झंडा-बैनर के साथ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए हरमू मैदान पहुंचे और पुतले फूंके.


अजय कुमार का बयान 
बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) से पहले कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अजय कुमार ने बयान देते हुए कहा था कि, एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू "भारत की एक बहुत ही बुरी फिलोसफी" का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी उम्मीदवारी को "आदिवासियों का प्रतीक" नहीं बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा था कि, "यह सिर्फ द्रौपदी मुर्मू के बारे में नहीं है. यशवंत सिन्हा भी एक अच्छे उम्मीदवार हैं. हमारे पास राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हैं. फिर हाथरस जैसा कांड हुआ. क्या उन्होंने एक शब्द भी कहा? अनुसूचित जातियों की स्थिति और खराब हो गई है," कांग्रेस नेता के बयान पर झारखंड बीजेपी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.  


ये भी पढ़ें: 


Presidential Election 2022: कांग्रेस को झटका, JMM ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया एलान  


Dhanbad: गार्ड-हेल्पर की नौकरियों के लिए कतार में लगे बीटेक-पीजी डिग्रीधारी युवक, 5 से 10 हजार है पगार