Jharkhand: पलामू में तोड़ दिए गए थे महादलितों के घर, विरोध में BJP ने किया प्रदर्शन
Jamshedpur News: झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले में समुदाय विशेष के लोगों ने महादलितों के 50 घरों को तोड़ दिया था. इसी को लेकर बीजेपी ने पूर्वी सिंहभूम में प्रदर्शन किया है.
Mahadalit House Demolished BJP Protest In Jamshedpur: झारखंड (Jharkhand) में पलामू (Plamu) जिले के पांडु क्षेत्र में 50 दलित परिवारों से गांव खाली करवाने के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले में बीजेपी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस घटना के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी की. भारी बारिश के बीच धरने में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. धरने को पवन शंकर पांडेय, नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री ने संबोधित किया.
ध्वस्त कर दिए गए थे मकान
बता दें कि, महादलित परिवारों को बेघर करने की घटना 29 अगस्त को मुरुमातु गांव में घटी थी. इस गांव से मुसहर समुदाय के 50 परिवारों को स्थानीय लोगों के एक समूह ने कथित रूप से भगा दिया था और उनके मकानों को ढहा दिया था. ये परिवार 4 दशक से गांव में रह रहे थे.
'आदिवासियों और दलितों का उत्पीड़न बढ़ गया है'
बीजेपी की जमशेदपुर (Jamshedpur) इकाई के अध्यक्ष गुंजन यादव (Gunjan Yadav) ने आरोप लगाया कि राज्य में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के सत्ता में आने के बाद से आदिवासियों और दलितों का उत्पीड़न बढ़ गया है. पुलिस ने मुरुमातु गांव की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया है और 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
राज्यपाल रमेश बैस ने जताई थी चिंता
बता दें कि, इस मामले का संज्ञान लेते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने चिंता प्रकट की थी. राजभवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राज्यपाल ने पलामू के उपायुक्त ए दोड्डे से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी थी. 50 परिवारों का प्राथमिकता के आधार पर इसी गांव में पुनर्वास कराने का आश्वासन भी दिया गया था.
ये भी पढ़ें: