Jharkhand News: झारखंड प्रदेश बीजेपी (BJP) ने राज्य में बिजली और पानी आपूर्ति के संकट के खिलाफ रांची में जिला स्कूल से कच्छी चौक तक विरोध मार्च निकाला है. दरअसल, इस भीषण गर्मी में बिजली पानी की समस्या को लेकर रांची महानगर जिला की 5वीं कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश 27 मई यानी आज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की बात कही थी.  


वहीं कुछ दिन पहले रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा था कि, इस भीषण गर्मी में जनता त्राहिमाम कर रही है तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी अपने बंगले में मस्त हैं. यहां की जनता बिजली-पानी के बिना त्रस्त है. कहा कि ‌अफसोस लगता है कि सरकार के पास कोई विजन नहीं है कि कैसे बिजली और पानी के संकट का समाधान किया जा सके





‌.बंगले में मस्त हैं सीएम, मंत्री और अधिकारी


उन्होंने बताया कि ईचागढ़ से लेकर सिल्ली और कांके, खिजरी, हटिया, खलारी तक से प्रतिदिन दर्जनों कॉल आ रहे हैं. कहीं बिजली संकट है, कहीं पानी का संकट है, कहीं चापाकल खराब पड़े हैं, कहीं जल मीनार बनकर तैयार हैं, लेकिन जल जलापूर्ति नहीं हो रही है. यह ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति है. सांसद संजय सेठ ने बताया था कि भारत सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत इस राज्य को करोड़ों रुपए दिए पर राजधानी में भी उस योजना को धरातल पर पूरी तरह से नहीं उतारा जा सका है. 


केंद्र की योजना धरातल पर नहीं उतर सकी
उन्होंने आगे कहा कि, अफसर फाइल घुमाते हैं और मंत्री अपनी गाड़ियों पर घूमते हैं. इस सरकार का यही चरित्र रह गया है. सांसद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध करते कहा कि राजधानी की जनता को बख्श दीजिए. कम से कम इनके लिए समुचित पानी और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कीजिए ताकि इस भीषण गर्मी में जनता को कुछ राहत मिल सके.


यह भी पढ़ें: Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले तैयार किया गया रूट प्लान, इन रास्तों से गए तो खड़ी हो सकती है परेशानी