Jharkhand News: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) की 40 दिनों की संकल्प यात्रा गुरुवार 17 अगस्त, 2023 से शुरू हो गई है. वीर शहीद सिदो-कान्हो की जन्मस्थली साहिबगंज के भोगनाडीह से इस संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई. वहीं आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजमहल विधानसभा क्षेत्र रेलवे इंस्टीट्यूट (टॉकीज फील्ड) में 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर पूरे शहर में जोर शोर से तैयारी हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए शहर में राजमहल विधायक अनन्त ओझा के नेतृत्व में बीजेपी का झंडा लगाया गया. तोरण द्वार का बनाया गया, जगह-जगह प्रदेश अध्यक्ष का पोस्टर लगाया गया हैं.


बता दें कि, रेलवे इंस्टीट्यूट (टॉकीज फील्ड) राजमहल विधानसभा में आयोजित जनसभा का मंच भी सज धजकर तैयार हैं. इस जनसभा में राजमहल विधानसभा के तीनों प्रखंड से बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ता जनसभा में शामिल होंगे. साथ ही हजारों की संख्या में आमजन भी शामिल होंगे, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बीच राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने बताया कि, बाबूलाल मरांडी सिदो-कान्हो के जन्मस्थली भोगनाडीह के मिट्टी को नमन करकर इस संकल्प यात्रा की शुरूआत की है. गुरुवार को बरहेट और बोरियो में आयोजित जनसभा में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश साफ जनता की चेहरे पर नजर आ रहा था. आम जनता परेशान हैं प्रखंड कार्यलय में गरीबों की बात नहीं सुनी जाती हैं. राज्य की विधि-व्यवस्था बदहाल हैं. राज्य में आरजकता का माहौल हैं. विकास कार्यो का काम राज्य में बंद पड़ा हैं.


सोरेन सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश
अनन्त ओझा ने आगे कहा कि, लोगों को सही से बिजली, पानी नहीं मिल पा रहा है. किसानों को केंद्र सरकार के योजनाओं से राज्य सरकार वंचित कर रही है. आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी राज्य में आदिवासी बहनों-बेटियों पर अत्यचार हो रहा है. राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है, लगातार सदन से सड़क तक जर्जर सड़क निर्माण को लेकर आवाज उठाने के बाद साहिबगंज और राजमहल नगर क्षेत्र तक लगभग साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो पाया. राज्य की जनता में इस सोरेन सरकार के प्रति आक्रोश हैं. इस संकल्प यात्रा के माध्यम से सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का जनता ने मन बना लिया हैं.






ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम सोरेन ने फहराया तिरंगा, अबुआ आवास योजना का किया ऐलान