Jharkhand BJP Targets JMM Government: झारखंड में बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा हमला बोला है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जेएमएम सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों से वोट लेकर उन्हें संरक्षण देती है. बीजेपी नेता ने कहा, "बांग्लादेशी घुसपैठिए झामुमो के मतदाता बन गए हैं और यह वोट बैंक झारखंड और भारत के लोगों के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहा है. सिर्फ इसी वोट बैंक को बचाने के लिए झारखंड सरकार सच्चाई नहीं देख पा रही है."


इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने आगे कहा, "एक दिन आएगा जब वे इसे समझेंगे." राज्य सरकार का कहना है कि प्रदेश में घुसपैठियों का एक भी केस नहीं है. इस पर अमर बाउरी ने कहा, "ये झूठी सरकार है. हेमंत सोरेन की सरकार ने खुद हाई कोर्ट में एफिडेविट देकर स्वीकार किया है कि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं और उनकी शिनाख्त की जा रही है. कुछ को चिन्हित कर लिया गया है और कुछ को चिन्हित किया जाना बाकी है."


उन्होंने आगे कहा, "सरकार ने कोर्ट में कहा है कि वो ऐसा कोई तंत्र खोज रहे हैं, जिससे घुसपैठियों को चिन्हित किया जा सके. इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था."


'दीमक की तरह चट कर रहे देश के संसाधन'
झारखंड नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "कुल मिलाकर बात यह है कि बांग्लादेशी घुसपैठिये मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के वोटर्स बन गए हैं. उस वोट बैंक को किसी चीज की जरूरत नहीं है, न सड़क चाहिए, न नौकरी और न बिजली, न ही उन्हें रहने के लिए घर चाहिए. ये वोट बैंक (बांग्लादेशी घुसपैठ) एक दीमक की तरह भारत के संसाधनों को चट कर जा रहा है और खुद को पुष्ट कर रहा है."


'बैठे-बैठे बना लिया बड़ा वोट बैंक'
बीजेपी नेता ने सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "जेएमएम को कुछ करना भी नहीं पड़ रहा और उनका एक बड़ा वोट बैंक तैयार हो जा रहा है. इसलिए इनकी आंखों पर तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का बड़ा चश्मा चढ़ गया है."


'आदिवासी खतरे में'
अमर बाउरी ने कहा, "बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रेम में राज्य सरकार ये नहीं देख पा रही है कि आदिवासी अस्मिता खतरे में आ गई है. पूरे प्रदेश में आदिवासी समुदाय के संसाधनों का इस्तेमाल अब बांग्लादेशी घुसपैठिये कर रहे हैं. यह बात सरकार को दिख नहीं रही, लेकिन एक दिन जरूर समझ आएगा."


यह भी पढ़ें: आदिवासी समुदाय पर निशिकांत दुबे का बड़ा दावा, इन घटनाओं का जिक्र कर कहा- 'खतरे में है समुदाय'