Dhanbad News: धनबाद में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, फायरिंग और पथराव में कई लोग घायल, इलाके में तनाव
Dhanbad: लोडिंग प्वाइंट पर 2 गुटों के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था और आज किस बात पर झड़प हुई अभी तक यह साफ नहीं हो सका है. कयास लगाया जा रहा है कि, यहां अवैध वसूली को लेकर विवाद चल रहा था.
![Dhanbad News: धनबाद में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, फायरिंग और पथराव में कई लोग घायल, इलाके में तनाव Jharkhand Bloody clash between two groups in Dhanbad many people injured in firing and stone pelting ANN Dhanbad News: धनबाद में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, फायरिंग और पथराव में कई लोग घायल, इलाके में तनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/fe1519b101239b3be06e5c96a63413261688546622260489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में झरिया थाना क्षेत्र में आज सुबह चांदमारी लोडिंग प्वाइंट पर दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि, कई राउंड फायरिंग भी हुई है. साथ ही दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई. वहीं घटना के बाद आस-पास के पांच थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला. फिलहाल, मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस घटना को देखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. दरअसल, चांदमारी कोलयरी के लोडिंग प्वाइंट पर बीते कई दिनों से लोडिंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा था. आज सुबह भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते लोग उग्र हो गए.
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पत्थराव शुरू हो गया. इसी बीच लोगों ने फायरिंग भी शुरू कर दी. इस झड़प की घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं घटनास्थल झरिया और धनसार थाना के सीमा से सटा हुआ है. घटना के तत्काल बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद पांच थानों की पुलिस बल को मौके पर कैंप कराया गया है.
इलाके में माहौल तनावपूर्ण
लोडिंग प्वाइंट पर दो गुटों के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था और आज किस बात पर झड़प हुई अभी तक यह साफ नहीं हो सका है. मिली जानकारी के अनुसरा लोडिंग प्वाइंट पर अवैध वसूली को लेकर विवाद चल रहा था, जो आज झड़प में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि विवाद धनबाद के चर्चित घटना सिंह मेंशन और रघुकुल के समर्थकों के बीच हुई है. दोनों ही गुट अपना-अपना वर्चस्व कायम करने के लिहाज से लोडिंग प्वाइंट पर अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं. जिसको लेकर विवाद हुआ और पत्थरबाजी के साथ-साथ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद दोनों गुटों के नेता मौके पर पहुंचे.
इससे पहले भी हुई थी झड़प
फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस बल तैनात कर मामले को संभाला जा रहा है. गौरतलब है कि अलग-अलग मजदूर संगठन मजदूरों के हितों के नाम पर तमाम कोलयरियों और लोडिंग प्वाइंट से मोटी रकम की वसूली करते हैं. बीते दिनों कतरास के छाताबद में भी मामूली विवाद के बाद झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. जिसके बाद वहां धारा 144 लागू करना पड़ा था. लिहाजा पुलिस आज की घटना के बाद कोई भी चूक होने देना नहीं चाहती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)