Jharkhand 10th Results: पिछली बार की तुलना में कम छात्र हुए पास, क्या बोले CM चंपई?
Jharkhand Board Results: झारखंड में शिक्षा विभाग के अधिकारी उमा शंकर सिंह ने बताया कि हज़ारीबाग के इंदिरा गांधी गर्ल्स हाई स्कूल ने टॉप तीन स्थानों पर कब्ज़ा जमाया. ज्योत्सना ज्योति टॉपर बनीं.
Jharkhand Board 10th Results News: झारखंड स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे शुक्रवार (19 अप्रैल) घोषित कर दिए गए हैं. प्रदेश में इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के उत्तीर्णता प्रतिशत में गिरावट आई है. करीब 90.39 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए है. पिछले साल 95.78 फीसदी छात्र इस परीक्षा में सफल हुए थे. परिणामों की घोषणा करते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा कि परीक्षा में पास होने के परसेंटेज में गिरावट के पीछे कई वजह हैं.
सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "मैट्रिक (JAC) की परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. इस परीक्षा में बेटियों का शानदार प्रदर्शन देख कर खुशी हुई. जो छात्र किसी कारणवश सफल नहीं हो पाये, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. वे अभी से तैयारी में लग जायें, ताकि अगली बार बेहतर परिणाम मिले."
मैट्रिक (JAC) की परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। इस परीक्षा में बेटियों का शानदार प्रदर्शन देख कर खुशी हुई।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) April 19, 2024
जो छात्र किसी कारणवश सफल नहीं हो पाये, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वे अभी से तैयारी में लग जायें, ताकि…
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं ली गई और ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की संख्या कम थी. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि इस साल प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है.
झारखंड 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी
शिक्षा विभाग के अधिकारी उमा शंकर सिंह ने आगे कहा कि लड़कियों में उत्तीर्णता प्रतिशत 91, जबकि लड़कों में उत्तीर्णता प्रतिशत 89.70 था. हज़ारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल ने टॉप तीन स्थानों पर कब्ज़ा जमाया, जिसमें ज्योत्सना ज्योति 496 अंक प्राप्त कर टॉपर बनीं. उनके बाद सना संजुरी रहीं, जिन्होंने 493 अंक हासिल किए. करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या ने 492 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
कितने छात्र किस श्रेणी में हुए पास?
झारखंड में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 2 लाख 05 हजार 110 छात्र फर्स्ट डिवीजन में, 1 लाख 53 हजार 733 सेकंड डिवीजन में और 19 हजार 555 छात्र थर्ड डिवीजन के साथ पास हुए. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अनुसार कुल 4,18,623 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 3,78,398 छात्र सफल हुए. उमा शंकर सिंह ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम, हज़ारीबाग और गिरिडीह उत्तीर्ण होने के मामले में टॉप तीन जिले थे, जबकि देवघर सबसे निचले पायदान पर था.
10वीं बोर्ड की परीक्षा में जिन जिलों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, उनके लिए विभाग जल्द ही एक योजना शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा और नतीजों में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: