Jharkhand Board 12th Result: सब्जी वाले की बेटी जीनत परवीन ने किया कमाल, 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया टॉप, मिले इतने नंबर
Jharkhand Board 12th Result Topper: जीनत परवीन ने कहा कि इतना तो भरोसा था कि रिजल्ट बेहतर होगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि पूरे राज्य में टॉप करूंगी. जीनत का सपना आईएएस बनने का है.
Jharkhand Board 12th Result 2024: झारखंड में सब्जी बेचने वाले की बेटी ने झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में परचम लहराया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में सब्जी विक्रेता साबिर अंसारी की बेटी जीनत परवीन स्टेट की फर्स्ट टॉपर बनी हैं. रांची के कांके स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा जीनत शहर से करीब 12 किमी दूर सतकनादू गांव की रहने वाली हैं. मंगलवार (30 अप्रैल) को रिजल्ट जारी होने के करीब दो घंटे बाद जब जीनत को स्कूल के टीचर ने स्टेट टॉपर होने की सूचना दी तो उसे यकीन नहीं हुआ.
जीनत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे इतना तो भरोसा था कि रिजल्ट बेहतर होगा, लेकिन यह नहीं सोचा था कि पूरे राज्य में टॉप करूंगी. जीनत ने आगे कहा, "मैंने एक सरकारी स्कूल में आर्ट्स स्ट्रीम से 94.40% अंक हासिल किए. मेरे शिक्षक ने मुझे बताया कि मैं स्टेट टॉपर हूं." जीनत का सपना आईएएस बनने का है. जीनत ने कहा, " मेरे अब्बू-अम्मी ने कड़ी मेहनत कर हम लोगों की पढ़ाई-लिखाई में कोई कमी नहीं रहने दी. मेरा अरमान है कि मैं उन्हें हर तरह की खुशी देने के काबिल बन सकूं."
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Academic Council declared the results of class 12th. Zeenat Parveen, daughter of a vegetable vendor, has become the state topper in 12th.
— ANI (@ANI) May 1, 2024
Zeenat says, "I study in a government school. I scored 94.40% marks from Arts stream. My teacher told me that I… pic.twitter.com/2dKTExLo1V
भावुक हुए पिता
वहीं जीनत के पिता साबिर अंसारी को जब बेटी के टॉप करने की खबर मिली तो वह भावुक हो गए. उन्होंने कहा, "मैं हर रोज आस-पास के बाजार में सब्जी बेचकर परिवार का खर्चा चलाता हूं. आज बिटिया का जो रिजल्ट आया है, उसने मेरे संघर्ष को सुकून दिया है. बिटिया आगे जहां भी और जैसे भी पढ़ना चाहेगी, उसे पढ़ाएंगे."